TRENDING TAGS :
बिगबॉस12: सुरभि करती है ऐसा काम, श्रीसंत का आरोप, मच गया घर में बवाल
बिग बॉस के घर में जबसे सुरभि राणा की एंट्री हुई है तबसे ही घर में हंगामे हो रहे हैं। अब हाल ही में श्रीसंत ने सुरभि पर आरोप लगाया है। दरअसल, श्रीसंत, सुरभि पर आरोप लगाते हैं कि वो घर के अंदर बाथरूम में सिगरेट पीती हैं। ये बात सुनकर सभी घरवाले हैरान हो जाते हैं। वहीं सुरभि ये सब सुनकर गुस्सा हो जाती हैं और श्रीसंत से भिड़ जाती हैं। सुरभि कहती हैं, जो बात उनकी मां को हर्ट करे वो मैं नहीं कर सकती और श्रीसंत ये झूठ फैलाना बंद करें। सुरभि इसके बाद सभी पर गुस्सा करने लगती हैं और जब जसलीन, सुरभि को उनकी भाषा ठीक रखने के लिए कहती हैं तो वो जसलीन की भी नहीं सुनती।
बीते दिनों ही बिग बॉस ने घरवालों को ‘डर्टी गेम’ नाम का नया कैप्टेंसी टास्क दिया है, जिसमें दीपक ठाकुर और शिवाशीष के बीच आमना सामना होना है। कैप्टेंसी कंटेडर को बिग बॉस द्वारा दिए जा रहे डर्टी सीक्रेट्स को पढ़कर अनुमान लगाना है कि आखिर ये किस कंटेस्टेंट से जुड़ा हुआ है? टीवी के स्क्रीन पर लिखा था कि मेरा एक फेमस सेलीब्रिटी के साथ एक गहरा रिश्ता था और मेरे अभी के पार्टनर भी नहीं जानते इस बारे में।
फेंगशुई की इन चीजों को घर में लगाते हैं आप तो जान ये जरूरी बात, नहीं तो होगा नुकसान
�
— COLORS (@ColorsTV) 20 October 2018
अनूप ने तुरंत घरवालों के सामने कहा कि उन्हें पता है कि जसलीन और जाने माने पंजाबी सिंगर सुखविंदर का रिश्ता रह चुका है, ऐसे में वह जसलीन का डर्टी सीक्रेट तो नहीं हो सकता है। अनूप जसलीन की ओर देखते है और कहते है कि उन्हें तो इस बारे में पता ही है। खैर जसलीन ने अनूप को सफाई देते हुए कहा कि अब उनके दिल में सुखविंदर के लिए कोई फीलिंग्स नहीं है। इसके बाद बातचीत के दौरान वह जसलीन के एक्स के बारे में बोलते हुए दो बार सुखी नाम लेते हैं। जसलीन उन्हें नाम लेने से रोकती हैं।