×

सय्यारा फैशन शो: लाइव कव्वाली के साथ रैम्प पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

सय्यारा फैशन शो के डिजाइनर अमर माथुर के कलेक्शन लांच किए गए। इस कलेक्शन को लांच करने के लिए मिस टीन इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर स्टेफी पटेल और साउथ फिल्मो की अभिनेत्री अनुकृति गोविंद ने अवध के पहनावे को प्रमोट किया।

priyankajoshi
Published on: 28 Aug 2016 6:42 PM IST
सय्यारा फैशन शो:  लाइव कव्वाली के साथ रैम्प पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
X

लखनऊ : फैशन शो का नाम आते ही जेहन में बॉलीवुड के नए पुराने तराने पर इठलाती मॉडल्स का ख्याल आता है, लेकिन जब बात हो नवाबी नगरी लखनऊ की तो यहां की नजाकत और सूफियाना अंदाज अपने आप में अनूठा है। अवध जिमखाना क्लब में लाइव कव्वाली के साथ रैम्प पर मॉडल्स ने जलवा बिखेरा।

सय्यारा फैशन शो के डिजाइनर अमर माथुर के कलेक्शन लांच किए गए। इस कलेक्शन को लांच करने के लिए मिस टीन इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर स्टेफी पटेल और साउथ फिल्मो की अभिनेत्री अनुकृति गोविंद ने अवध के पहनावे को प्रमोट किया।

नीचे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

saiyara fashion-show-models-newstra

saiyara-fashion-show

saiyara fashion show qawwali-newstrack



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story