×

सुदर्शन पटनायक ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, रेत से बनाए 100 रथ

By
Published on: 6 July 2016 10:42 PM IST
सुदर्शन पटनायक ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, रेत से बनाए 100 रथ
X

नई दिल्ली : भारत के जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओड़िशा के पुरी तट पर जगन्नाथ यात्रा के लिए रेत (बालू) से 100 रथ बनाकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक के इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

बता दें, कि साल 2014 में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। सुदर्शन पटनायक दुनियाभर में अब तक 50 से ज्यादा इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर चैम्पियनशिप में पार्टिसिपेट कर चुके हैं और कई अवार्ड्स जीत चुके हैं।

3 दिन से ज्यादा का लगा समय

-सुदर्शन पटनायक के नाम 20 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।

-सुदर्शन पटनायक हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं।

-सुदर्शन पटनायक ने बताया कि 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।

यह भी पढ़ें ... पुरी की तरह काशी में लगा रथयात्रा का मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

-पटनायक को इन रथों को बनाने में तीन दिन से ज्यादा का समय लगा।

-इसे बनाने में उनके इंस्टिट्यूट के 25 स्टूडेंट्स ने भी उनकी हेल्प की।

-लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से परमिशन मिलने के बाद सुदर्शन पटनायक ने 02 जुलाई से बालू पर काम करना शुरू किया था।

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ट्विटर पर लिखा

Next Story