×

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का विरोध, चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद

By
Published on: 17 Nov 2017 1:08 PM IST
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध, चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद
X

जयपुर: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद कर दिया गया। ऐसा दावा किया गया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

सर्व समाज विरोध समिति के सदस्य रणजीत सिंह ने बताया, "हमने सुबह 10 बजे से चित्तौड़गढ़ किले के पदन पोल गेट के नाम से पहचाने जाने वाले पहले गेट को बंद कर दिया है। हम किसी को किले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। यह एक शांतिपूर्ण विरोध है और 6 बजे तक जारी रहेगा।"

यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए फिल्ममेकर्स को कड़े निर्देश

उन्होंने कहा, "किले में आने वाले पर्यटकों को वापस जाने के लिए कहा गया।"

यहां अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र में औसतन 3,000 से 4,000 से अधिक लोग किले का दौरा करते हैं।

विरोध समिति के सदस्य के.के. शर्मा ने कहा, "हमने विरोध शुरू किया है और लगभग 400-450 लोग गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं। दिन चढ़ने के साथ-साथ संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।"

यह भी पढ़ें: पद्मावती हंगामा : दीपिका के बचाव में उतरी उमा, भंसाली पर उतारा गुस्सा

हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 250 से ज्यादा नहीं है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चित्तौड़गढ की रानी पद्मिनी या पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए।

समिति के अन्य सदस्य ने दावा किया, "यह स्वतंत्रता के बाद पहली बार है जब किले में प्रवेश बंद दिया गया है।"

किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस की मौजूदगी है और किले के बाहर बाड़ लगाए गए हैं।

एक ब्राह्मण समूह ने भी फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर खून से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

-आईएएनएस

Next Story