×

स्कूटी राइडर गर्ल्स रखें इन बातों का खास ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

By
Published on: 8 Jun 2017 10:43 AM GMT
स्कूटी राइडर गर्ल्स रखें इन बातों का खास ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
X

लखनऊ: आजकल ज्यादातर लड़कियां स्कूल या ऑफिस जाते समय स्कूटी का यूज करती हैं ऐसे में उन्हें हेलमेट भी पहनना पड़ता है। पर गर्मियों में स्कूटी चलाने वाली लड़कियों को कई बार बालों से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो जाती हैं। कुछ लड़कियों को स्कूटी चलाते टाइम बाल खोलना पसंद होता है, तो कुछ को बांधना पर हर रोज स्कूटी चलाने वाली लड़कियों को अपने बालों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे बनाते हैं हेलमेट बालों को कमजोर

बता दें कि हर रोज घंटों हेलमेट पहनने से स्कैल्प पर रगड़ होती है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इसके साथ ही घंटों हेलमेट पहनने से बालों में बैक्टीरिया डेवलप होने की आशंका भी बहुत बढ़ जाती है। खुद आप भी ध्यान देकर देखेंगे, तो आपको भी अपने बालों में कुछ न कुछ कमी जरुर दिखाई देगी।

रगड़ से पड़ता है बालों की ग्रोथ पर असर

बता जाता है कि जब कोई हेलमेट पहनता है तो इससे बालों में रगड़ होती है हैलमेट की स्कैल्प से रगड़ के इस प्रोसेस को Traction Alopecia कहते हैं। इससे एक ओर जहां बाल झड़ने लगते हैं वहीं दूसरी ओर नए बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। Traction Alopecia का असर आप उन लोगों में भी देख सकते हैं, जो अपने बालों को कसकर बांधते हैं।

अगर आप भी कई सालों से लगातार हेलमेट पहनते आ रहे हैं, तो आपके बालों में भी कुछ न कुछ प्रॉब्लम जरुर हुई होगी। ऐसे में अगर आप चाहें तो थोड़ी सी देखभाल और सतर्कता दिखाकर बालों को गिरने से रोक सकते हैं।

हेलमेट पहनने वाले लोग इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप भी हर रोज बाइक ड्राइव करते/करती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए। खासकर लड़कियों को ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहली बात कि स्कूटी चलाने वाली लड़कियों को बाल टाइट नहीं बांधने चाहिए। आपका हेलमेट पहनने का तरीका भी असर डालता है। हेलमेट को आगे की ओर से थोड़ा उठा हुआ रहने दें और पीछे की ओर दबा हुआ। इससे हवा मिलती रहेगी वरना हवा के अभाव में बैक्टीरिया के डेवलप होने का खतरा बढ़ जाएगा।

हेलमेट में न रहने दें कभी नमी

कुछ लोगों को पसीना ज्यादा आता है धूप में तो वैसे भी पसीना तो और भी तेज आता है। ऐसे में कोशिश कीजिए कि हेलमेट को हर रोज दिन में एक या दो बार एंटी-बैक्टीरियल लिक्व‍िड से साफ जरूर करें। ध्यान रखें कि हेलमेट में नमी नहीं रहने पाए।

टाइम टू टाइम करें बालों की मसाज

बता दें कि हेलमेट लगाने से नए बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर बालों की मसाज करते करें क्योंकि मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे नए बाल आते हैं। अब जब भी आप बाइक चलाएं हैलमेट जरूर पहनें लेकिन ध्यान रहे कि वह हेलमेट साफ और बैक्टीरिया रहित हो।

Next Story