×

हिंदी दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मिला मधु लिमये साहित्य सम्मान

हिन्दी संस्थान के पुरस्कार वितरण समारोह पर भी सियासी उठापटक की छाया रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सीएम अखिलेश यादव सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे। सीएम की गैरमौजूदगी में राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा ने समारोह में शिरकत की। हिन्दी दिवस (14 सितंबर) पर आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा ने अंग्रेजी शब्दों का जमकर इस्तेमाल किया। इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मधु लिमये साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

tiwarishalini
Published on: 14 Sept 2016 11:53 AM
हिंदी दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मिला मधु लिमये साहित्य सम्मान
X

लखनऊ: हिन्दी संस्थान के पुरस्कार वितरण समारोह पर भी सियासी उठापटक की छाया रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सीएम अखिलेश यादव सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे। सीएम की गैरमौजूदगी में राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा ने समारोह में शिरकत की। हिन्दी दिवस (14 सितंबर) पर आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक मिश्रा ने अंग्रेजी शब्दों का जमकर इस्तेमाल किया। इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को मधु लिमये साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष दादा उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा ने साहित्यकारों को सम्मानित किया। अभिषेक मिश्रा ने कहा की इस दौर में साहित्यकारों पर समाज को दिशा दिखाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है।

इन्हें मिला सम्मान

भारत भारती सम्मान से सम्मानित डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी की जगह उनका सम्मान असगर वजाहत ने लिया।

लोहिया साहित्य सम्मान- सैयद असगर वजाहत

हिन्दी गौरव सम्मान- डॉ. शेरजंग गर्ग

महात्मा गांधी साहित्य सम्मान- डॉ. गंगा प्रसाद विमल

पंडित दीन दयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान- डॉ. रमानाथ त्रिपाठी

अवंतीबाई साहित्य सम्मान- डॉ. दीन मोहम्मद दीन

राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन सम्मान- हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद

इन्हें मिला साहित्य भूषण सम्मान

साहित्य भूषण सम्मान से रमाकांत पांडेय "अकेले" रवीन्द्र वर्मा, दिनेश पालीवाल, राजाराम सिंह, डा महाश्वेता चतुर्वेदी, संजीव, दामोदर दत्त दीक्षित, विजय किशोर मानव, राजेन्द्र "राजन" और डॉ. सुधाकर अदीब को सम्मानित किया गया।

अलग-अलग क्षेत्रों में भूषण सम्मान

लोक भूषण सम्मान- कैलाश मड़बैया

कुलभूषण सम्मान- नंद किशोर खन्ना

विद्द्याभूषण सम्मान- डॉ. रामानंद शर्मा

विज्ञान भूषण सम्मान- काली शंकर

पत्रकारिता भूषण सम्मान- शीला झुनझुनवाला

प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान- मेजर शेर बहादुर सिंह

इन हस्तियों को भी किया गया सम्मानित

न्यूयार्क, बाल साहित्य भारती सम्मान- बाबूलाल शर्मा "प्रेम"

पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान- अरविंद तिवारी

विधि भूषण सम्मान- शैलेंद्र कुमार अवस्थी

हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान- रामदेव धुरंधर (मॉरीशस) और आलोक मिश्रा (यू. एस. ए)

विश्वविद्यालयस्तरीय सम्मान- अनिल कुमार त्रिपाठी और प्रो. वशिष्ठ अनूप

इन्हें मिला सौहार्द सम्मान

सौहार्द सम्मान से ओम प्रकाश गासो (पंजाब), डॉ. विश्वास किशन पाटील (मराठी), थिंडूजम श्याम किशोर सिंह (मणिपुर), डॉ. रमरप्रिया मिश्रा (उड़िया), प्रो. मीनाक्षी जोशी (गुजराती), एस एम सुब्रहमण्यम 'मोती मद्रासी' (तमिल), डॉ. प्रत्यूष गुलेरी (डोंगरी), महाराजकृष्ण शाह (कश्मीरी), एहतराम इस्लाम (उर्दू), घीसा लाल अगरवाला, डॉ. जे रामचंद्रन नायर (मलयालम), डॉ. उषाकिरन खान (मैथिलि) और डॉ. प्रभुनाथ दिवेदी (संस्कृत) को सम्मानित किया गया।

फोटो: वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा को सम्मानित करते राज्यमंत्री अभिषेक मिश्रा

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज

hindi-samman-lucknow

hindi-01

hindi-02

hindi-03hindi-04hindi-05

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!