TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक मजबूत

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 176.95 अंक की तेजी के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 39,233.60 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.05 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,752.25 अंक पर चल रहा था।

Aditya Mishra
Published on: 3 April 2019 11:36 AM IST
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक मजबूत
X
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वाहन शेयरों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक मजबूत हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 176.95 अंक की तेजी के साथ 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 39,233.60 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.05 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,752.25 अंक पर चल रहा था।

मंगलवार को सेंसेक्स 184.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 39,056.65 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पारवग्रिड, कोटक बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, येस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.05 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी तथा कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणाम से बाजार में तेजी कायम रह सकती है।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 543.36 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 437.70 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

रिजर्व बैंक की नये वित्त वर्ष की पहली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम चार अप्रैल को घोषित किये जाने वाले हैं।

इस बीच एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तेजी में चल रहा था।

भाषा

ये भी पढ़ें...आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story