×

OMG: मिलिए 7 साल के इस बच्चे से जो करता है हवा में बातें, उड़ाता आसमान में प्लेन

suman
Published on: 12 Oct 2017 4:49 AM GMT
OMG: मिलिए 7 साल के इस बच्चे से जो करता है हवा में बातें, उड़ाता आसमान में प्लेन
X

लंदन: 7 साल की उम्र में जब बच्चे साइकिल चलाना भी नहीं सीख पाते, लंदन का एक बच्चा इसी उम्र में प्लेन उड़ा कर दुनिया को हैरान कर दिया है। 7 साल का मारवान वोराजी जिसका कद चार फुट है बमुश्किल कॉकपिट विंडस्क्रीन के बाहर देख पाता होगा। वह अपने पाइपर वारियर थर्ड एयरोप्लेन के सभी कंट्रोल भी नहीं देख पाता। अपनी सीट के ऊपर भी वह तकिया रखकर बैठता है लेकिन मारवान प्लेन के जॉय स्टिक को पूरी तरह कंट्रोल करना जानता है और फॉर सीटर लाइट एयरक्राफ्ट को आसमान में बिना किसी बाधा के उड़ाता है।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी शेयर रिकॉर्ड मजबूती के साथ बंद

मारवान को ब्रिटेन का सबसे युवा पायलट माना जा रहा है। मारवान का सपना उसके पिछले बर्थडे पर सच हुआ जब उसके पेरेंट्स ने उसे उसके पहले फ्लाइंग लेसन के लिए बुक किया। अब वह अपने पिता रिजवान और छोटे भाई साफवान को यात्रियों को तरह पीछे बैठाकर आसानी से प्लेन उड़ाता है। प्लेन जमीन पर पूरे सुरक्षित तरीके से लैंड कराने के बाद मारवान ने अपनी मम्मी से कहा - वाह मजा आ गया, मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं अगले फ्लाइंग लेसन का इंतजार नहीं कर सकता।'

मारवान की मां नफीसा कहती है कि बेहद छोटी उम्र से ही मारवान को प्लेन का जुनून था। वह हमेशा प्लेन की वीडियो देखा करता था और उनसे जुड़े सवाल पूछा करता था। इसलिए अक्सर बर्मिंघम एयपोर्ट लेकर जाया करते थे जहां वह प्लेन को आते-जाते देखा करता था। अब वह विभिन्न तरह के एयरक्राफ्ट्स के बारे में बता सकता है। बहुत पहले ही उसने पायलट बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी।'

यह भी पढ़ें...15-30 मीटर का ये छोटा ग्रह आज 12 अक्टूबर को धरती के करीब से गुजरेगा

नफीसा ने बताया 'फर्स्ट लेसन के दौरान मारवान ने सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से सुना। उसके बाद उसे कंट्रोल दे दिया गया। करीब 30 मिनट तक वह हवा में था। वह सफलतापूर्वक हर चीज कंट्रोल कर रहा था। कॉवेंट्री एयरोप्लेन क्लब के इंस्ट्रक्टर एलिस्टेयर मैक्ब्रेन ने बताया कि हालांकि मारवान का प्रदर्शन परफेक्ट था लेकिन पायलट का लाइसेंस पाने के लिए उसे सात साल का इंतजार और करना पड़ेगा।

suman

suman

Next Story