×

J&K: बुरहान वानी के स्कूल की छात्रा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप

जे एंड के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इंडिया (JKBOSE) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शाहिरा नाम की स्टूडेंट ने टॉप किया है। शाहिरा ने 500 में से 498 नंबर प्राप्त किए हैं। यह छात्रा उसी स्कूल से है, जहां बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी।

priyankajoshi
Published on: 2 Feb 2017 8:45 AM GMT
J&K: बुरहान वानी के स्कूल की छात्रा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप
X

नई दिल्ली : जे एंड के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इंडिया (JKBOSE) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शाहिरा नाम की स्टूडेंट ने टॉप किया है। शाहिरा ने 500 में से 498 नंबर प्राप्त किए हैं। यह छात्रा उसी स्कूल से है, जहां बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी।

टीचर्स का किया शुक्रिया

-शाहिरा 18 साल की हैं।

-वह पुलवाला की रहने वाली हैं।

-इस उपलब्धि पर शाहिरा ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

-कक्षा बाहरवीं बोर्ड की कश्मीर टॉपर भविष्य में नीट परीक्षा देना चाहती हैं।

क्या कहना है शाहिरा के पिता का?

-शाहिरा के पिता का कहना है कि 'हमने हमेशा सलाह दी कि 'वह मेहनत से पढ़ाई करें और नियमित रहें।'

-उनके पिता ने कहा, 'हमें भरोसा हैं कि वह भविष्य में भी अच्छा करेंगी।'

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story