×

जानिए, जूते ने किंग खान के भाई को आखिर क्यों भिजवाया जेल

By
Published on: 27 Aug 2016 6:55 AM IST
जानिए, जूते ने किंग खान के भाई को आखिर क्यों भिजवाया जेल
X

पेशावरः बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के रिश्ते के भाई जहांगीर खान को पाकिस्तान में जेल भेज दिया गया है। वह शाहरुख के लिए हिरण की खाल से पेशावरी सैंडल बनवा रहे थे। मीडिया में इसका खुलासा करने पर जहांगीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक शाहरुख के रिश्ते के भाई जहांगीर खान पेशावर में रहते हैं। बीते शुक्रवार को वह एक जूते बनाने वाले के पास गए थे। उन्होंने अपने एक्टर भाई के लिए हिरण की खाल से दो जोड़ी पेशावरी सैंडल बनाने का ऑर्डर दिया था। जहांगीर चाहते थे कि शाहरुख को खास तोहफा भेजें, लेकिन मीडिया से ये खास तोहफा उजागर करना उनपर भारी पड़ गया। खबर फैलने पर वन्यजीव विभाग के अफसरों ने केस दर्ज करा दिया और पुलिस ने जहांगीर को जेल भेज दिया।

सैंडल को लेकर जांच जारी

वन्यजीव विभाग का कहना है कि जहांगीर हिरण की खाल का सैंडल बनवा रहा था या नहीं, इसकी जांच हो रही है। विभाग के मुताबिक अगर ऐसा वह कर रहा था तो केस का सामना करने के अलावा उन पर जुर्माना भी लगेगा। फिलहाल हिरण की खाल से बने सैंडल विभाग बरामद नहीं कर सका है।

Next Story