×

झटके पे झटका: FAN के लिए मिठाईवाले ने भेजा किंग खान को नोटिस

Newstrack
Published on: 7 May 2016 5:01 PM IST
झटके पे झटका: FAN के लिए मिठाईवाले ने भेजा किंग खान को नोटिस
X

मुंबई: शाहरुख खान का नाम एक बार फिर विवाद में आ गया है। इस बार विवाद एक मिठाई कारोबारी की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस से जुड़ा है। ये नया विवाद शाहरुख की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' से जुड़ा है। दरअसल एक मिठाई कारोबारी सुशांत ने शाहरुख और फिल्म फैन के प्रोड्यूसर्स आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है।

dgg

इस मिठाई कारोबारी ने ये नोटिस अपनी दुकान का नाम फिल्म फैन में उनसे बिना इजाजत इस्तेमाल किए जाने पर जारी किया है। फिल्म 'फैन' शाहरुख को अपने सुपरस्टार के लिए 'घंटेवाला' नाम की मिठाई की दुकान से मिठाई ले जाते हुए दिखाया गया है जो कि सुपरस्टार को देखने के बाद फैन के हाथ से गिर जाती है। इस मिठाई कारोबारी की दुकान का नाम घंटेवाला स्वीट शॉप है।

सुशांत की तरफ से ये नोटिस उनके वकील अंकित साहनी ने भेजा है। नोटिस में लिखा गया है कि ये दुकान करीब 225 साल पुरानी है और उनके ब्रॉंड का नाम क्लांइट की इजाजत के बिना इस्तेमाल करना कानूनी तौर से गलत है। उन्होंने फिल्म से दुकान के नाम से जुड़े सभी डायलॉग्स और दुकान के सीन्स को हटाने की मांग की है।

Newstrack

Newstrack

Next Story