TRENDING TAGS :
देश झेल रहा कैश की किल्लत, यहां फोक सिंगर्स पर हो रही 40 लाख रुपए की बारिश
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर,2016 को किए गए नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां पूरा देश कैश की किल्लत झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात के नवसारी डिस्ट्रिक्ट में एक भजन कार्यक्रम के दौरान करीब 40 लाख रुपए लुटा दिए गए हैं।
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर, 2016 को किए गए नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां पूरा देश कैश की किल्लत झेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के नवसारी डिस्ट्रिक्ट में एक भजन कार्यक्रम के दौरान करीब 40 लाख रुपए लुटा दिए गए हैं।
किस पर लुटाए गए इतने सारे रुपए ?
-कार्यक्रम के दौरान नोटों की बारिश फोक सिंगर्स फरीदा मीर और मायाबाई अहिर पर की गई।
-यह कार्यक्रम श्री गुर्जर क्षेत्रीय कडिया समाज की तरफ से 25 दिसंबर (रविवार) की रात को ऑर्गेनाइज किया गया था।
-नोटों की बारिश 10 और 20 रुपए के नोटों के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए कैसे रामलीला में बार डांसर पर 500 और 1000 के नोटों की हो रही बौछार
पूरा स्टेज नोटों से भरा
-इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।
-जिसमें लोग सिंगर्स पर नोट लुटाते दिख रहे हैं।
-इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हैं।
-पूरा स्टेज नोटों से भरा दिख रहा है।
क्या कहना है ऑर्गेनाइजर्स का ?
-कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर्स ने दावा किया है कि इस प्रोग्राम से जुटाए गए पैसे को सोशल वर्क और धर्मार्थ कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।
-बता दें कि हाल ही में दायरो फेस्टिवल के दौरान गुजरात के पॉपुलर फोक सिंगर किर्तिदान गढ़वी पर भी 2,000 के नए नोट बरसाए गए थे।