×

सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल राज्य मंत्री करेंगे घटनास्थल का दौरा, ये ट्रेनें रद्द

बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी है।

Aditya Mishra
Published on: 3 Feb 2019 7:36 AM GMT
सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल राज्य मंत्री करेंगे घटनास्थल का दौरा, ये ट्रेनें रद्द
X

पटना: बिहार के हाजीपुर में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल का दौरा करने के लिए आने वाले है।

यहां आपको बता दे कि ये हादसा इतना भयानक था कि बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। हादसे के बाद यह रेल रूट बाधित हो गया है और कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।

हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल इस रूट पर सभी पैसेंजर गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है। कई गाड़ियों का रास्ता बदला भी गया है। डाउन ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनें भी मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते डायवर्ट कर दी गई हैं।

ये भी पढ़े...हादसे दर हादसे : नहीं बदले हालात, यहां पढ़ें रेल हादसों का काला इतिहास

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलमंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी है। सोनपुर — 06158221645, हाजीपुर —06224272230, बरौनी — 0627923222- इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। पटना में 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 -इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। गोयल ने घटना में मासूम लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मंत्रालय रेलवे बोर्ड के सदस्यों और ECR के GM से भी संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें...रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर जताया अफसोस

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story