×

अगर लाइफ में नहीं रहना चाहते कमिटेड तो जरूर पढ़ें ये खबर

suman
Published on: 8 Nov 2016 2:39 PM IST
अगर लाइफ में नहीं रहना चाहते कमिटेड तो जरूर पढ़ें ये खबर
X

untitled-1

लखनऊ: आजकल युवाओं में खासकर लड़कियों में अकेले रहने की टेंडेंसी बढ़ती जा रही है। आजकल की सेल्फ डिपेंडेंट लड़कियां अब किसी के साथ की बजाय अकेले रहने को ज्यादा तवज्जो दे रही है। सिंगल रहने के साथ कई बातें जुडी हुई होती हैं जैसे डिप्रेशन और अकेलापन, अर्थपूर्ण और पूर्ण जीवन न जीना, साथी पाने के लिए उत्सुक रहना आदि। एक समय के बाद आज भी समाज में भी सिंगल लोगों अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता। लेकिन साइंस ने भी इस बात को मान लिया है कि अगर जीवन में खुश रहना है। अपनी अनुसार जिंदगी जीनी है तो अकेले रहिए। तो चलिए जब साइंस की मुहर लग गई तो देर किस की बात की आज ही पढ़ें क्या फायदे सिंगल रहने के।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के फायदे...

lon

इंडिया में कुल मिला कर 10 प्रतिशत महिलाएं सिंगल हैं। इनमें अनमैरिड, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं शामिल हैं। अगर हम उन लड़कियों की बात करें, जिन्‍होंने अभी तक शादी नहीं की है या फिर आगे चल कर हमेशा-हमेशा के लिए सिंगल ही रहने वाली हैं तो उन्‍हें यह सोंच कर बुरा नहीं लगना चाहिए कि अब उनकी जिन्‍दगी में करने के लिए कुछ नहीं रह गया है। सिंगल रहना शादी कर के घर बसाने से ज्‍यादा अच्‍छा होता है। सिंगल लोगों के बारे में समाज जो सोचे, लेकिन इनके प्रति साइंस का नजरिया पॉजिटिव है। जानते हैं सिंगल रहने के फायदे....

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के फायदे...

lonely-frndsf

सिंगल मतलब आजाद पंक्षी

सिंगल मतलब आजाद पंक्षी, जो अपनी मर्जी का खुद मालिक होता है। अपने अच्छे बुरे के लिए खुद जिम्मेदार होता है। आप किसी के ऊपर निर्भर रहने की या फिर किसी से आज्ञा लेने की जरुरत नहीं है। ना तो आपको किसी को रिपोर्ट करने की और न ही अपने ब्‍वायफ्रेंड को दिनभर का हाल बताने की जरुरत है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

shopping

शॉपिंग की आजादी

ज्यादातर लड़कियों को शॉपिंग करना अच्छा लगता है। चाहे जितनी मर्जी शॉपिंग कर लो, कोई रोकने वाला नहीं होता है। खुद के साथ किसी और के लिए भी कुछ लेने का टेंशन नहीं होता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

lonley-carriar

करियर को सही राह मिलती है

सिंगल वुमेन और गर्ल अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे सकती हैं। सिंगल वूमन करियर के ग्रोथ के लिए अच्छा वक्त हैं। तो इससे अच्‍छा मौका नहीं मिलेगा अपने करियर पर ध्‍यान देने के लिए। आप पर कोई बंधन नहीं होगा और आप आराम से अपने करियर पर ध्‍यान दें सकेंगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

onely2

किसी के साथ भी डिनर की आजादी

सिंगल लोगों के फ्रेंड्स बहुत होते हैं। खास कर लड़कियों के। सिंगल गर्ल हर तरह से फ्री होती है। वो किसी के साथ भी कही आ जा सकती है। किसी के साथ डेटिंग या फ्लर्ट कर सकती हैं। सिंगल वूमन को हर कोई डिनर के लिए इन्‍वाइट करता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

lonely-frnds

फ्रेंड्स के साथ ज्य़ादा टाइम एक्सपेंड

अगर आप सिंगल है तो फिर किस बात का डर ।आप चाहे किसी के साथ रहे कोई रोक टोक नहीं। फ्रेंड्स के साथ जितनी चाहे उतनी मस्‍ती करने की छूट रहती है। शादी करने का मतलब होता है आप पूरे दिन केवल पति कि सेवा मे बिजी रहेगी, जिस वजह से फ्रेंड्स सर्किल खत्म हो जाती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

friend

एक नहीं लाइफ में कई ब्वॉयफ्रेंड

साधारणतया लड़कियों को शादी के बाद या रिलेशनशिप में आने के बाद दूसरे लड़कों से बात करने की इजाजत कम होती है। अगर आप सिंगल हैं तो आपको अपने मेल फ्रेड्स से मिलने और उनके साथ मौज मस्‍ती करने से कोई नहीं रोक सकता।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

latestffg

आप कहीं भी ट्रैवल करें कोई मनाही नहीं

इन दिनों कई बड़े शहरों की लड़कियां वन नाइट स्‍टैंड पर भरोसा करने लगी हैं। तो अगर आपकी भी सोंच उनसे मि‍लती है तो आप भी यह कदम उठा सकती हैं। आप कही भी अकेले जा सकती है। या किसी के साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती है। ये आपकी थिंकिंग और पर्सनालिटी पर निर्भर करता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

lonely34

खुद वक्त और पैसे की बचत

आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड या हसबैंड के जन्‍मदिन के लिए मंहगा गिफ्ट खरीद कर पैसे बर्बाद करनी की जरुरत नहीं होती। आप अपने पैसे खुद के लिए बचा सकती हैं। किसी को अपने लिए स्‍पेस की जरुरत होती है। सिंगल लड़कियां अपने लिए समय निकाल कर या तो घूम फिर सकती हैं या फिर अपने अन्‍य शौक को पूरा कर सकती हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिंगल रहने के और भी फायदे...

lonley

साइंस ने मान लिया है कि सिंगल लोग शादीशुदा से ज्यादा खुश होते हैं। लेकिन फिर इस फैक्ट को हम नहीं झुठला सकते कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। जो समाज में रहना पसंद करता है। तो अगर आपने सिंगल रहने का फैसला कर लिया है तो आप बेशक सिंगल रहें, लेकिन साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ें रहे। तो फिर देखिए कैसे अकेले रहने पर आपको जिंदगी हसीन लगने लगेगी।



suman

suman

Next Story