×

ये चीजें बनाएगी आपके साथ आपके रसोई को स्मार्ट, देखने वाले भरेंगे आह

suman
Published on: 26 Aug 2018 12:59 PM IST
ये चीजें बनाएगी आपके साथ आपके रसोई को स्मार्ट, देखने वाले भरेंगे आह
X

जयपुर:महिलाएं रसोई के काम में निपुण होती है लेकिन फिर भी कई बार उन्हें नई डिश बनाते समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से खाना भी देर से बनता है। ऐसे में जरूरत है कुछ ऐसे टूल्स की जो खाना जल्दी बनाने में आपकी मदद कर सके। इन टूल्स की मदद से रसोई के छोटे-छोटे काम जल्दी से कर सकती है और साथ ही उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

पिज्जा-पैन मेकर घर पर पिज्जा बनाने के लिए आप पिज्जा-पैन मेकर खरीद सकती हैं। इसमें न सिर्फ पिज्जा आसानी से बनेगा, बल्कि घर के पिज्जा में रेस्टोरेंट जैसा स्वाद भी आएगा। इसे साफ करना भी बेहद आसान होता है।

नूडल्स और पास्ता मेकर फास्ट फूड लवर्स के लिए नूडल्स और पास्ता मेकर बिल्कुल परफेक्ट आइडिया है। इससे आप कम समय में ही टेस्टी नूडल्स या पास्ता बनाकर सबको खिला सकती हैं। इस मेकर में ऑटोमेटिक मिक्सिंग और निडिंग जैसे खास फीचर्स भी दिए जाते हैं।

जहां बालों में तेल लगाकर स्वागत की है परंपरा

ब्रैड मेकर में आप आटा गूंथने से लेकर रोटी पकाने तक के काम को आसानी से कर सकती हैं। इतना ही नहीं, ब्रैड मेकर की मदद से आप मिनटों में ढ़ेरो पूरिया तैयार कर सकती हैं।

हैंड-ब्लैंडर की मदद से उन्हें रोज शेक्स, जूस बनाकर दे सकती हैं। इसकी सफाई भी असानी से की जा सकती है।



suman

suman

Next Story