×

क्या स्मोकिंग करने वाले पुरुष लगते हैं महिलाओं को कूल, रिसर्च में खुलासा?

suman
Published on: 18 Dec 2017 3:06 AM GMT
क्या स्मोकिंग करने वाले पुरुष लगते हैं महिलाओं को कूल, रिसर्च में खुलासा?
X

जयपुर:स्मोकिंग करने वालों लोगों को लगता है कि वे सिगरेट पीते हुए वे कूल लगते हैं और इसलिए वे अपनी सेहत के साथ भी खिलवाड़ करते है। लेकिन एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि स्मोकिंग करने से छवि खराब होती है और इससे सामने वाले को आकर्षित नहीं, बल्कि दूर भगा रहे है।

यह भी पढ़ें....WORLD AIDS DAY: जानिए कैसे फैलता है HIV, रिसर्च में चला है पता

स्मोकिंग के कारण चेहरे पर पड़ने वाले झुर्रियों से आप कम आकर्षक लगने लगते है। ब्रिस्टोल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा रिसर्च में 500 लोगों को 23 जुड़वा भाईयों या बहनों में से किसी एक को चुनने को कहा गया। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों ने नॉन स्मोकिंग करने वाली 66 प्रतिशत महिलाओं को चुना वहीं महिलाओं ने नॉन स्मोकिंग करने वाले 68 प्रतिशत पुरूषों को चुना। इसके साथ ही कुछ महिलाओं ने दूसरी नॉन स्मोकिंग करने वाली महिलाओं को 70 प्रतिशत केस में आकर्षक बताया। वहीं पुरुषों ने नॉन स्मोकिंग करने वाले पुरषों को 72 प्रतिशत केस में आकर्षक बताया।

यह भी पढ़ें....GOOD NEWS: आपकी रंगत है सांवली तो आप है किस्मत वाली, रिसर्च में हुआ साबित

स्मोकिंग सामान्य रूप से होने वाली एजिंग को बढ़ाता है। निकोटिन आपके शरीर की बाहरी चमड़ी के बल्ड वैस्ल्स को सकरा कर देता है। जिससे आपकी स्किन कम लचीली हो जाती है। जिससे झुर्रियां होने लगती है।

suman

suman

Next Story