×

VIDEO: ट्रेनर से अनकंट्रोल हुआ कोबरा, पहुंचा दर्शकों के बीच

shalini
Published on: 27 May 2016 6:32 PM IST
VIDEO: ट्रेनर से अनकंट्रोल हुआ कोबरा, पहुंचा दर्शकों के बीच
X

थाईलैंड: जरा सोंच कर देखिए कि आप कोई स्‍नेक शो देख रहे हों और तभी अचानक कोई खतरनाक जहरीला सांप उस शो ट्रेनर के कंट्रोल से बाहर होकर आपके पास आ जाए। तो आपका क्‍या रिएक्‍शन होगा। स्नेक शो में उस वक्त लोगों की जान आफत में पड़ गई, जब कोबरा ट्रेनर की गिरफ्त से भाग दर्शकों को काटने दौड़ पड़ा।

भगवान का शुक्र रहा कि ट्रेनर ने जल्दी ही उसे संभाल लिया। यह घटना थाईलैण्ड के एक स्नेक शो में हुई। थाईलैण्ड के फुकेट में स्नेक शो चल रहा था। दर्शक इसको खूब इंज्‍वाय कर रहे थे। अचानक कोबरा दर्शकों की तरफ पहुंच गया। यह किसी को अपना शिकार बनाता उसके पहले ही ट्रेनर ने इसे कंट्रोल कर लिया।

मर सकते हैं एक बाइट से 200 से ज्‍यादा लोग

-कहा जाता है कि कोबरे का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके एक जहर की एक बूंद से 200 लोग या एक हाथी मर सकता है।

-शो में मौजूद एक दर्शक ने इस शो को फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

-जिसमें दिखाया गया है कि कोबरा शुरूआत से ही थोड़े गुस्से में था।

-ट्रेनर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उसके साथ अलग अलग ट्रिक्स अपना रहा था।

-सबसे अदभुत एक्ट वो था, जब वह नीचे झुककर कोबरा के सिर पर किस करता है।

-इसके बाद कोबरा तेजी से अपना सिर उठाता है और एग्रेसिव हो जाता है। हालांकि कोबरा शर्मीले होते हैं।

-लेकिन दुश्मन से सामना होने पर यह अपने शरीर को एक तिहाई तक बढ़ा कर सकते हैं और सामने से अटैक करते हैं।

पेशेंस को टेस्ट कर रहा था ट्रेनर

-एक्ट को देखते हुए लग रहा है कि परफॉर्मर कोबरा के पेशेंस को टेस्ट कर रहा है।

-जैसे ही ट्रेनर भीड़ की तरफ रूख करता है, कोबरा उस पर हमला करने के बजाय ऑडियंस पर हमला कर देता है।

-वह अपना सिर उठाकर अटैक की तैयारी ही कर रहा होता है कि ट्रेनर उसे अपने कब्जे में ले लाता है।

[su_youtube url="https://youtu.be/H4WgkCp4G8o" width="620" height="460"]



shalini

shalini

Next Story