×

TIPS: पति के खर्राटे डालते हैं आपकी नींद में खलल, घरेलू उपायों से करें दूर करने की पहल

suman
Published on: 13 Dec 2016 3:47 PM IST
TIPS: पति के खर्राटे डालते हैं आपकी नींद में खलल, घरेलू उपायों से करें दूर करने की पहल
X

kharate

लखनऊ: नींद में खर्राटे लेना लोगों में आम समस्या है, इससे ज्यादा परेशान आस-पास के शख्स ज्यादा होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों आते हैं खर्राटे ।वैसे भी खर्राटे को हल्के में ना लें, बाहर के देशों में तो खर्राटों से पति-पत्नी के बीच तलाक की वजह भी बन रहे हैं। ऐसे में आप मानेंगे ना कि खर्राटों से बचकर रहना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं खर्राटे की वजह और इसका इलाज।

kharte

*खर्राटे आने का कारण जीभ का मोटा होना भी होता है।ऐसे में अपनी जीभ की नियमित रूप से सफाई करना जरूरी है, इसके लिए ब्रश करते समय टंग क्लीनर का इस्तेमाल करें। अगर आपका वजन अधिक है, तो ये भी खर्राटे का कारण हो सकता है, इसलिए सबसे पहले अपने वजन पर काबू पाएं।

kharatesw

*पीठ के बल सोने के बजाय करवट लेकर सोएं और सिर को थोड़ा ऊंचा रखें, इससे सांस की नली में रुकावट नहीं होती है। खर्राटे सांस से जुड़ी समस्या है, जिसके लिए एक्सरसाइज भी एक अच्छा इलाज है।नहाने से बाद और सोने से पहले नाक में सरसों के तेल की 2-3 बूंदें डाल लें।

123

शरीर में पानी की कमी से भी खर्राटे आते है। जब शरीर में पानी की कमी होती है तो नाक के रास्ते की नमी सूख जाती है। ऐसे में साइनस हवा की गति को श्वास तंत्र में पहुंचने के बीच में सहयोग नहीं कर पाता और सांस लेना कठिन हो जाता है। ऐसे में खर्राटे की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। इसलिए सेहतमंद और खर्राटों से दूर रहने के लिए दिनभर भरपूर पानी पीएं।

khatres

धूम्रपान से खर्राटों की संभावना अधिक होती है। धूम्रपान वायुमार्ग की झिल्‍ली में परेशानी पैदा करता है और इससे नाक और गले में हवा पास होना बंद हो जाती है। इसलिए अगर आपको खर्राटों की समस्‍या हैं तो धूम्रपान छोड़ दें।



suman

suman

Next Story