अचानक से आते हैं आंखों में आंसू या फिर खड़े हो जाते हैं रोंगटे तो जानिए इसकी वजह

suman
Published on: 5 Nov 2017 5:22 AM GMT
अचानक से आते हैं आंखों में आंसू या फिर खड़े हो जाते हैं रोंगटे तो जानिए इसकी वजह
X

जयपुर: कई बार अधिक देर तक पानी में काम करने से उंगलिया सिकुड़ जाती है। इसके अलावा रोंगटे खड़े हो जाते हैं, चमड़ी का सिकुड़ना, आंसू का आना, जम्हाई का आना और अचानक छींक आने जैसी शरीर की कई गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया होगा।

यह भी पढ़ें...अतिथि देवो भव! इस तरह लगाइए पता ये सत्य है या असत्य

अचानक शरीर में रोंगटे खड़े होने से लेकर छींक आने जैसी गतिविधियां करता है। कई बार अधिक देर तक पानी में काम करने के बाद उंगलिया सिकुड़ जाती है। इसके अलावा रोंगटे खड़े होना, शरीरकी त्वचा का सिकुड़ना, आंसू का आना, जम्हाई का आना और अचानक छींक आ जैसी शरीर की कई गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया होगा।

*ठंड या फिर डर लगने पर रोंगटे खड़े हो जाते है। इस तरह रोंगटे खड़े होना का कारण एड्रेनालाईन हार्मोन होता है। इन *हार्मोन के कारण त्वचा में खिंचाव पैदा होता है, जिससे रोमछिद्रों में उभार आ जाता है। ज्यादा देर पानी में काम करने के कारण हाथों और पैरों की उंगलियों में चिकनाहट आ जाती है। इसके कारण वो सिकुड़ जाते है।

*किसी भी इमोशनल मूमेंट में आंसू आना नेचुरल प्रोसेस है। इससे आखें में नमी आ जाती है जिससे देखने में परेशानी नहीं होती।

यह भी पढ़ें...हाथ की उंगली में पहना ये छल्ला बदलता है किस्मत, रखता है बीमारियों से दूर

*जब नाक में धूल, मिट्टी, कचरा, जीवाणु सांस के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते है। तब छींक एक फिल्टर की तरह उन्हें शरीर में प्रवेश करने से रोकती है।

*हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक जब शरीर को दिमाग का टेम्प्रेचर कम करना होता है तो वो जम्हाई लेने लगता है।

suman

suman

Next Story