×

जब पोर्न स्टार बोली- मैं नहीं हूं UK की PM, टॉपलेस सेल्फी चाहिए तो ...

By
Published on: 13 July 2016 3:43 PM IST
जब पोर्न स्टार बोली- मैं नहीं हूं UK की PM, टॉपलेस सेल्फी चाहिए तो ...
X

ब्रिटेन: सोशल मीडिया का इस्तेमाल जितना उपयोगी है उतना ही खतरनाक भी। एक छोटी सी चूक आपके लिए समस्या भी पैदा कर सकती है। दरअसल यूके में 'टेरेसा मे' नाम की एक पोर्न स्टार है। ब्रिटेन के लोगों को जैसे ही पता चला कि 'थैरेसा मे' यूके की पीएम बनने वाली हैं तो उन्होंने ट्विटर पर 'थैरेसा मे' को सर्च करना शुरु कर दिया। बस फिर क्या था एक जैसे नाम होने कारण गलती से लोगों ने पीएम ;थैरेसा मे' की जगह पोर्न स्टार 'टेरेसा मे' के अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर दिया।

'टेरेसा में' ने ट्वीट कर कहा

-'टेरेसा में' ने बताया कि लोग उनके ट्विटर हैंडल @RealTeresaMay को टैग करके बधाई संदेश दे रहे हैं।

-जिससे हजारों नए लोगों ने दो दिन के अंदर ही उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया।

-अब लोगों की गलतफहमी दूर करने के लिए टेरेसा ने ट्वीट कर लिखा कि ...

Theresa May यूके की पीएम थेरेसा मे

कौन हैं पीएम 'थैरेसा मे' ?

-थैरेसा का जन्म 1 अक्टूबर 1956 को यूके के ईस्टबोर्न में हुआ था।

-थैरेसा को 'आइस क्वीन' के नाम से भी जाना जाता है।

-इन्होंने सेंट ह्यूज कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है

-थैरेसा कई सालों तक बैंक में भी सर्विस कर चुकी हैं।

-बाद में, थैरेसा ने कंजरवेटिव पार्टी ज्वाइन की और साल 1997 में थेरेसा हाउस ऑफ कॉमंस के लिए चुनी गईं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में जनमत संग्रह का फैसला आने के बाद पीएम डेविड कैमरन ने तीन महीने के अंदर पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद पीएम के पद ले लिए 'थैरेसा मे' को चुना गया।

Next Story