×

WORLD RECORD: पहले इसलिए अधूरा रह गया था सोनी का सपना, अब हुआ पूरा

Admin
Published on: 9 April 2016 10:36 PM IST
WORLD RECORD: पहले इसलिए अधूरा रह गया था सोनी का सपना, अब हुआ पूरा
X

वाराणसीः कथक डांसर सोनी चौरसिया ने अपने अधूरे रह गए ख्वाब और प्रयास को कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद आखिरकार पूरा कर लिया। बता दें, कि सोनी चौरसिया साल 2015 में इस सफलता को पाने में चूक गई थीं।

4 अप्रैल को जब सोनी मंच पर उतरी तो उनके थिरकते पांव और चेहरे की चमक सोनी की कड़ी मेहनत, पूरी तैयारी और दृढ़ संकल्प को बयां कर रही थी। सोनी ने मंच पर उतरने से पहले गंगा पूजन किया।

सोनी के अभियान पर नजर रखने के लिए गिनीज बुक की टीम ने टाइमर के साथ कैमरा भी लगाया।

माउंट लिट्रा स्कूल में शुरु हुआ अभियान

-सोनी ने पिछली बार आर्य महिला पीजी कॉलेज में अपने अभियान की शुरुआत की थी।

-लेकिन इस बार सोनी चौरसिया ने कथक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए मोहन सराय में माउंट लिट्रा जी स्कूल को चुना।

-जहां पर वह 3-4 दिन तक लगातार कथक करने का अभ्यास भी कर चुकी थीं।

-इस बार काशी की जनता को सोनी ने निराश नहीं किया।

-सोनी पूरे देश की उम्मीदों पर खरी उतरीं।

-सोनी ने नया कीर्तिमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर देश और काशी का सम्मान बढाया।

पिछली बार क्यों टूटा था सपना

-सोनी चौरसिया ने पिछले साल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था, लेकिन असफल हो गई थी।

-साल 2015 में सोनी ने आर्य महिला पीजी कॉलेज में 14 से 17 नवम्बर तक 87 घंटे 18 मिनट तक कथक किया था।

-लेकिन थकान हो जाने के चलते वह गिर गई थीं और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का उनका सपना टूट गया था।

-इस बार सोनी का मानना था कि वह अपना सपना जरुर पूरा करेगी।

-सोनी चौरसिया ने पिछली बार की असफलता से सीख लेते हुए अपनी रणनीति को बदला था।

-सोनी ने कहा पिछली बार तेज डांस करने की वजह से उनका सफर अधूरा रह गया था।

-लेकिन इस बार उन्होंने अपने डांस की तेजी में थोड़ी कमी लाई और सफलता को उनके क़दमों ने चूम लिया।

पिछली बार डांस करने समय बेहोश हुई थी सोनी पिछली बार डांस करते समय बेहोश हुई थी सोनी

केरल की हेमलता के नाम था वर्ल्ड रिकॉर्ड

-सोनी चौरसिया से पहले केरल की हेमलता कमंडलु ने 123 घंटे 15 मिनट तक लगातार कथक करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

-सोनी चौरसिया ने शनिवार को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर लगातार 124 घंटे से भी अधिक डांस कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।



Admin

Admin

Next Story