TRENDING TAGS :
सोनी ग्लोबल म्यूजिक ने मांगी माफी, पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत का किया था ट्वीट
नई दिल्ली: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत की खबर का गलत ट्वीट करने पर सोनी ग्लोबल म्यूजिक ने सबसे माफी मांगी है। सोनी ग्लोबल म्यूजिक के मुताबिक, उनका ऑफिशियल अकाउंट हैक करके ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत का गलत ट्वीट किया गया था। ट्वीट में लिखा गया था, ''एक एक्सीडेंट में ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत हो गई है। इसके बारे में हम ज्यादा जानकारी आपको जल्द ही देंगे। #RIPBritney'' हालांकि कुछ देर बाद इस ट्वीट को हटा दिया गया। साइबर हैकिंग ग्रुप OurMine ने इन गलत ट्वीट्स की जिम्मेदारी ली है।
इस गलत खबर के ट्वीट होने के बाद 35 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स के मैनेजर ने ट्वीट करके फैंस को बताया कि यह सिर्फ एक अफवाह है। पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स बिल्कुल ठीक हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की कुछ और फोटोज...
Next Story