TRENDING TAGS :
रक्षाबंधन पर खास होंगी ये राखियां, जानिए क्या है खासियत
मेरठ: रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बाजार में राखियों के नए-नए कलेक्शन सजे हुए हैं। बहनें-भाई की कलाई पर बांधने के लिए नए-नए डिजाइन की राखियां पसंद कर रही है। रक्षाबंधन पर युवा वर्ग भी उत्साह में है।
इनकी है डिमांड
-बाजार में रेशमी धागे से लेकर सोने-चांदी की भी राखियां उपलब्ध हैं। दुकानों पर खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई है। अपनी पसंद की राखी बहनें भाई की कलाई पर बांधेंगी।
-बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखियां बाजार में हैं। बच्चों के लिए डोरेमोन, और छोटा भीम उपलब्ध हैं।
-वहीं सर्राफा बाजार में भी बहनें अपनी पसंद की राखियां खरीद रही हैं। सोने-चांदी की डिमांड बढ़ी है।
सात-समंदर पार राखी भेज रहीं बहनें
-रक्षाबंधन के लिए बहने खरीददारी कर रही है। स्पीड पोस्ट और डाक के जरिए राखियां बहनें राखियों की खरीददारी कर रही हैं।
-बाजार में सोने-चांदी की राखियों में कई वैरायटी मौजूद हैं। सोने की राखियों में स्टोन वर्क, कुंदन वर्क और फूलों की डिजाइन लोकप्रिय है।
-बाजार में चांदी की न्यूनतम कीमत 500 रुपए और सोने की राखी की न्यूनतम कीमत 12000 रुपए है।
-सर्राफ आशुतोष का कहना है कि राखियों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। त्यौहार के लिए सर्राफा व्यापारियों ने यहां खासी तैयारियों की है।