TRENDING TAGS :
इस मंदिर में पूरी होती हैं अफीम तस्करों की मुरादें, चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ियां
भोपाल: अक्सर ही लोग भगवान के मंदिर में अपनी मन्नत मांगने जाते हैं और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है, तो वे या तो भवान के मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं या फिर गरीबों को खाना खिलाते हैं। कभी-कभी तो कुछ लोग भगवान के मंदिर में घंटा भी चढ़ाते हैं।
इतना ही नहीं मन्नत पूरी होने पर लोग मंदिर में फल-फूल से लेकर सोना-चांदी तक चढ़ाते हैं। लेकिन हमारे देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां पर हथकड़ियां चढ़ाई जाती हैं। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये हथकड़ियां आम इंसान नहीं, अफीम तस्कर और जेल से भागे कैदी चढ़ाते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए कहां है यह मंदिर
यह अनोखा मंदिर हमारे देश में ही है। मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित जालीनेर गांव का खाखर देव मंदिर अपनी इसी खासियत की वजह से फेमस है। यहां पर आम लोगों के साथ-साथ कैदी और अपराधी भी पूजा करने आते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों चढ़ाई जाती हैं यहां हथकड़ियां