×

इस मंदिर में पूरी होती हैं अफीम तस्करों की मुरादें, चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ियां

By
Published on: 19 Oct 2016 3:10 PM IST
इस मंदिर में पूरी होती हैं अफीम तस्करों की मुरादें, चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ियां
X

madhya pradesh temple

भोपाल: अक्सर ही लोग भगवान के मंदिर में अपनी मन्नत मांगने जाते हैं और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है, तो वे या तो भवान के मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं या फिर गरीबों को खाना खिलाते हैं। कभी-कभी तो कुछ लोग भगवान के मंदिर में घंटा भी चढ़ाते हैं।

इतना ही नहीं मन्नत पूरी होने पर लोग मंदिर में फल-फूल से लेकर सोना-चांदी तक चढ़ाते हैं। लेकिन हमारे देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां पर हथकड़ियां चढ़ाई जाती हैं। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये हथकड़ियां आम इंसान नहीं, अफीम तस्कर और जेल से भागे कैदी चढ़ाते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कहां है यह मंदिर

jail2

यह अनोखा मंदिर हमारे देश में ही है। मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्‍यालय से 30 किमी दूर स्थित जालीनेर गांव का खाखर देव मंदिर अपनी इसी खासियत की वजह से फेमस है। यहां पर आम लोगों के साथ-साथ कैदी और अपराधी भी पूजा करने आते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों चढ़ाई जाती हैं यहां हथकड़ियां

jail4

मान्यता है कि जो अपराधी जेल से भागना चाहते हैं या फिर जमानत पर छूटना की इच्छा रखते हैं, वे यहां प्रार्थना करते हैं। अगर उनकी मन्नत पूरी हो जाती है, तो जेल से फरार या छूटे हुए कैदी रात के अंधेरे में मंदिर में आकर हथकड़ी चढ़ाते हैं और फिर वहां से भाग जाते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए इस मंदिर की और क्या है खासियत

jail1

मध्य प्रदेश के जालीनेर के इस नाग मंदिर मे ज्यादातर हथकड़ी चढ़ाने वाले कैदी अफीम तस्‍कर होते हैं। जिनका लोग जिक्र भी दबी जुबान से करते हैं कोई खुलेआम नहीं कहता है

Next Story