×

AMAZING PICS: नहीं देखी होगी ऐसी सीढ़ियां, जिस पर बनी है कलाकृतियां

suman
Published on: 6 Oct 2017 11:33 AM IST
AMAZING PICS: नहीं देखी होगी ऐसी सीढ़ियां, जिस पर बनी है कलाकृतियां
X

जयपुर: फूलों से बनी सुंदर कलाकारी की ये 163 स्टेप्स वाली सीढ़ियां कैलिफॉर्निया के सैन फ्रांसिस्को में मौजूद हैं। ये सीढ़ियां अपनी सुंदरता के बल पर लोगों को अपनी ओर खींचती हैं। अपने आप में बेहद आकर्षक ये सीढ़ियां फिलेडेल्फिया के आर्ट म्यूज़ियम के बाहर बनी है। कोरिया में बनी इन सीढ़ियों पर खूबसूरती के साथ मछलियों की आकृति बनाई गई है। जिसे देखने पर ये महसूस होता है कि ये मछलियां जिंदा हैं।

यह भी पढ़ें...AMAZING! यहां कॉफी में भी बनती है सेल्फी, देखते ही मूड हो जाएगा हैप्पी

1608 में बनी 142 स्टेप्स की ये सीढ़ियां दुनियाभर में मशहूर हैं। हर स्टेप को अलग सेरेमिक तरीके से सज़ाया गया है। गर्म‌ियों के द‌िन आम लोगों के बीच ये ज़्यादा लोकप्रिय जगह बन जाती है।इटली में सेरेमिक तरीके से बनाई गई सीढ़ियां फ्रांस में भी ऐसी ही खूबसूरत सीढ़ियां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें...AMAZING: डूबने से बचाता है ये समुद्र, यहां मिलता है बिना डूबे तैरने का असली मजा

फ्रांस में 30,000 अलग-अलग डिजाइन की बदौलत फ्रेंच कलाकार ने सीढ़ियों पर सुंदर कलाकारी की गई है।दक्षिणी कोरिया में खूबसूरती के साथ सीढ़ियों पर बनाई गई ये तस्वीरे आपको स‌ियोल के म्यूज़िकल थियेटर के बाहर मिलेगी। गुलाबी और काली पोशाक ये महिला पयर्टकों को आकर्षित करती है।

यह भी पढ़ें...AMAZING PHOTOS: यहां करते हैं टूरिस्ट मौत से दोस्ती, खिंचवाते हैं साथ में फोटोज



suman

suman

Next Story