TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्मी में हल्का मेकअप, बनाएगा आपके चेहरे को एकदम परफेक्ट

shalini
Published on: 7 Jun 2016 3:03 PM IST
गर्मी में हल्का मेकअप, बनाएगा आपके चेहरे को एकदम परफेक्ट
X

[nextpage title="NEXT" ]

BEAUTY प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: सुबह घर से निकालते वक़्त हर लड़की यही सोचती है कि वह अपने चेहरे पर किस तरह का मेकअप लगाए कि वो दिन भर चल जाए। गर्मियों में सबसे बड़ी परेशानी होती है मेकअप। आप जैसी ही बाहर निकलती हैं सारा मेकअप पसीने में बहने लगता है। ऐसे में वे वॉटरप्रूफ मेकअप की तरफ रूख करती हैं।

आजकल की गर्मी की वजह से चेहरे पर चिपचिपाहट बनी रहती है, ऐसे में कम मेकअप आपके लिए मददगार है। लेकिन अब आप नॉर्मल मेकअप को भी गर्मियों में बना सकती हैं लॉन्ग लास्टिंग और ग्लैमरस।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए गर्मी में चेहरे के परफेक्ट लुक के लिए कुछ टिप्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

foming-slide

क्लीनजर व फेस क्रीम की जगह फोमिंग जेल व ऑयल फ्री लोशन को तव्वजो दें, जिनका एसपीएफ कम से कम 15 हो। दिन में टच-अप करने के लिए एक कॉम्पैक्ट अपने पास रखें, लेकिन चेहरे पर ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाएंगे।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए गर्मी में चेहरे के परफेक्ट लुक के लिए कुछ टिप्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

summer3

मॉश्चराइजिंग का मतलब स्किन पर तेल लगाना कतई नहीं है। इसका मतलब स्किन में नमी बनाए रखने से है। इसलिए बेदम त्वचा के लिए ऑयल-फ्री या हल्के मॉश्चराइजर का उपयोग करें। वहीं स्किन को अंदर से मॉश्चराइज करने के लिए ज्यादा पानी पिएं।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए गर्मी में चेहरे के परफेक्ट लुक के लिए कुछ टिप्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

summer

मोटे या परतदार फाउंडेशन से बचें। हल्की प्रकृति वाले फाउंडेशन का उपयोग करें।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए गर्मी में चेहरे के परफेक्ट लुक के लिए कुछ टिप्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

waterproof-maskara

वाटरप्रूफ मस्कारा इस गर्मी में आंखों के मेकअप को बिगड़ने से बचाने में मदद करता है।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए गर्मी में चेहरे के परफेक्ट लुक के लिए कुछ टिप्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

hair-wet

बालों को जरूरत से ज्यादा धोने से बचें। बालों को झड़ने से रोकने वाले उत्पादों का उपयोग गीले बालों पर ही करें।

[/nextpage]



\
shalini

shalini

Next Story