TRENDING TAGS :
नहीं जाते मंदिर, नहीं करते रोज पूजा तो परेशान ना हो करें ये काम होंगे भगवान आपके साथ
जयपुर:रोज पूजा-पाठ और मंदिर जाना धर्म-शास्त्रों में जरूरी बताया गया है। जीवन में कई परेशानियों को दूर करने के लिए मेहनत के साथ ही भाग्य का साथ मिलना भी जरूरी है। इसलिए लोग भगवान के आगे सिर झुकाते हैं। अगर कुंडली में ग्रहों के दोष होते हैं या जाने-अनजाने में कोई पाप हुआ है, तो जीवन में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में देवी-देवताओं की पूजा करने से परेशानियों को कम किया जा सकता है।ज्योतिष के अनुसार कुंडली के दोष दूर करने के लिए रोज मंदिर जाकर भगवान की पूजा करनी चाहिए। पूजा के अलावा घर में रोजाना दिया-बाती करना आवश्यक है। अगर आपके पास समय की कमी हो। ऐसे में आपके पास मंदिर जाने या रोजाना पूजा-पाठ में लंबा समय न दें सकें तो क्या करें?
*किसी बड़े मंदिर नहीं जा पाते हैं तो घर के मंदिर में रोज पूजा अवश्य करें। अगर घर के मंदिर में पूजा के लिए भी ज्यादा समय नहीं मिलता है तो रोज सुबह-शाम भगवान के सामने घी का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है। आप नहा-धोकर सिर झुकाएं और दिया जलाएं। इससे ही कृपा बनी रहेगी।
*भगवान की कृपा बनाएं रखना चाहते हैं तो गरीबों को जरूर दान करें। जरूरी नहीं लोग मंदिर जाएं लोगों की मदद और दान करने से भगवान खुश होते हैं। दानी-दयालु व्यक्ति धरती पर देवता स्वरूप ही माने जाते हैं।
*घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें। बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद गृहण करें। उनकी दी हुईं दुआएं आपके भाग्य में साथ देंगी।