×

UP के गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका के धनकुबेर, ये है सक्सेस की कहानी

Admin
Published on: 23 April 2016 1:53 PM IST
UP के गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका के धनकुबेर, ये है सक्सेस की कहानी
X

लखनऊः साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा के करीबी और गवर्नमेंट में दखल रखने वाली गुप्ता फैमिली एक बार फिर चर्चा में है। एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे कमल गुप्ता की शादी तुर्की में होने जा रही है। इसके बाद 28 अप्रैल को सहारनपुर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड से लेकर देश के बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे।

आइए आपको बताते हैं साउथ अफ्रीका के धनकुबेर गुप्ता ब्रदर्स की पूरी कहानी...

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है गुप्ता फैमिली

-फैमिली में तीन भाई अजय, अतुल और राजेश गुप्ता हैं।

-1993 में अतुल गुप्ता सहारनपुर से साउथ अफ्रीका पहुंचे। उस समय नेल्सन मंडेला प्रेसिडेंट बन चुके थे।

-बाद में उन्होंने अपने दोनों छोटे भाइयों को भी अपने पास बुला लिया।

-फॉरेन इनवेस्टमेंट के लिए साउथ अफ्रीका के दरवाजे खोले तो भारत में छोटे बिजनेसमैन गुप्ता ब्रदर्स ने यहां कंप्यूटर, माइनिंग, मीडिया, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग का एम्पायर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें... आलोक रंजन को मिले तीन माह के एक्सटेशन से कहीं खुशी कहीं गम

बदलवा दिया फाइनेंस मिनिस्टर

-गुप्ता ब्रदर्स का साउथ अफ्रीका में हनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के फाइनेंस मिनिस्टर नेने को हटाने में उनकी बड़ी भूमिका मानी जा रही है।

-हाल ही में साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा की गवर्नमेंट के डिप्टी फाइनेंस मिनिस्टर मसेबिसी जोनास ने आरोप लगाया कि गुप्ता ब्रदर्स ने उन्हें फाइनेंस मिनिस्टर की पोस्ट ऑफर की थी।

-2010 में एक सांसद को मंत्री बनवाने का आश्वासन देने का भी आरोप लगा था।

-गुप्ता फैमिली पर साउथ अफ्रीका में बिजनेस इंट्रेस्ट के लिए सरकार के अंदर मन मुताबिक भर्तियां करने का आरोप लगता रहा है।

बिजनेस एम्पायर

-गुप्ता ब्रदर्स साउथ अफ्रीका के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं।

-खबरों के मुताबिक उनकी सालाना टर्नओवर करीब 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर (200 मिलियन रैंड) है। इन्होंने 10000 लोगों को रोजगार दे रखा है।

इनकी प्रमुख कंपनियां

-ओकबे रिसोर्स एंड एनर्जी

-टिगेटा एक्सप्लोरेशन एंड रिसोर्सेस

-शिवा यूरेनियम माइन

-वेस्टडॉन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड

-जेआईसी माइनिंग सर्विसेज एंड ब्लैक एज एक्सप्लोरेशन

-दि न्यूज एज न्यूजपेपर(टीएनए मीडिया प्राइवेट लिमिटेड)

-अफ्रीकन न्यूज नेटवर्क

प्रेसिडेंट की पत्नी और बच्चे इनके कर्मी

-गुप्ता ब्रदर्स ने बिजनेश बढ़ने के साथ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) पार्टी में भी लिंक बढ़ानी शुरू की, खासकर जैकब जुमा से।

-जुमा का बेटा डूडूजेन सहारा कंप्यूटर्स का डायरेक्टर है। सहारा कंप्यूटर गुप्ता के होम टाउन सहारनपुर के नाम पर है।

-जुमा की तीसरी वाइफ बोंगी नेग्मा और उसकी बेटी गुप्ता के इम्प्लोयी हैं।

गुप्‍ता फैमिली के पास है अपना हेलिपैड

-गुप्ता के पास जोहानिसबर्ग में उपनगर सेक्सोनवोल्ड में हाई सिक्युरिटी कम्पाउंड में रेजिडेंशियल और बिजनेस हेडक्वार्टर्स हैं।

-उनके पास एक हेलिपैड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैवलिंग के दौरान वह शेफ और बॉडी गार्ड्स भी ले जाते हैं।

-पॉलिटिकल एनालिस्ट प्रिंस मेश्ले के मुताबिक, गुप्ता ब्रदर्स स्मार्ट और चालाक हैं।

-वह किसी से भी नॉर्मल रिलेशन नहीं रखते। उनका हर बिजनेस सेक्टर में दखल है।

बेटी की शादी से हेडलाइन में आई थी गुप्ता फैमिली

-2013 में गुप्ता फैमिली की बेटी की वेडिंग सेरेमनी में ताम-झाम से साउथ अफ्रीकन लोगों में भारी गुस्सा देखा गया था।

-217 गेस्ट को लेकर एक जेट प्रिटोरिया के बाहर वाटरलूफ एयरफोर्स बेस पर उतरा था। ऐसी फैसिलिटी सिर्फ हेड ऑफ स्टेट को दी जाती है।

-किसी भी गेस्ट को इमीग्रेशन चेक्स से होकर नहीं गुजरना पड़ा। सभी को पुलिस सिक्युरिटी में कैसिनो रिसॉर्ट में पहुंचाया गया था।

-इस वेडिंग में गवर्नमेंट के कई मिनिस्टर्स भी मौजूद थे। जिससे सारा सरकारी अमला वेडिंग में झोंक दिया गया था।

-शिकायत के बाद सरकार ने पांच अफसरों को सस्पेंड कर जांच बैठा दी थी। बाद में गुप्ता ब्रदर्स ने जनता से माफी भी मांगी थी।

प्रेसिडेंट की हिली कुर्सी

-जैकब जुमा के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जनता पिछले एक साल से आंदोलनरत है। जैकब जुमा पर आर्थिक भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे हैं, जिनमें मुख्य आरोप अतुल गुप्ता -और उनके भाइयों को अनर्गल तरीके से मदद पहुंचाने के अलावा अपने निजी घर की खूबसूरती के लिए सरकारी खजाने में लाखों डॉलर का घपला है।

-अफ्रीकी प्रेसिडेंट जैकब जुमा पर महाभियोग की तैयारियों के बीच वहां की शीर्ष अदालत ने पिछले सप्ताह दिए गए अपने फैसले में जैकब जुमा को आर्थिक अपराध का दोषी घोषित कर दिया है।

-जुमा के साथ गुप्ता परिवार को लेकर आम लोगों में आक्रोश इस कदर है कि जोहांसबर्ग की सड़कों पर गुप्ता मस्ट फाल के नारे लगाए जा रहे हैं।



Admin

Admin

Next Story