×

स्वीडन: फिल्मी स्टाइल में चोरी, राजसी जूलरी चुराकर स्पीडबोट से भागे चोर

Aditya Mishra
Published on: 2 Aug 2018 12:31 PM IST
स्वीडन: फिल्मी स्टाइल में चोरी, राजसी जूलरी चुराकर स्पीडबोट से भागे चोर
X

स्वीडन: राजा रानियों के गहने पर हर युग में चोरों का मन ललचाया है। आपने कई बॉलिवुड फिल्मों में बड़ी चोरियों की कहानी देखी होंगी जहां चोरी की प्लानिंग और उसे अंजाम देने की पटकथा काफी रोमांचित करती हैं। इसमें से एक देवानंद की मूवी 'ज्वैलथीफ' भी है। चोरी पर बनी कई फिल्में हिट भी रही हैं। कुछ ऐसे ही फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना स्वीडन में देखने को मिली। दो चोर स्वीडन के एक छोटे से कस्बे के एक कैथड्रेल में रखी करोड़ों की ऐतिहासिक और मूल्यवान राजसी आभूषण चुराकर भाग गए।

ये भी पढ़ें...पहले लूटे 10 लाख रुपए, फिर हवा में उड़ा दिए नोट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

फिल्मी स्टाइल में चोरी को दिया अंजाम

चोरी को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया और स्पीडबोट से भाग गए। भारी भीड़ के दौरान चोरों ने इस 17वीं सदी के आसपास के इन आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए सामान को लोगों के देखने के लिए एक प्रदर्शनी में लगाया गया था। जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त काफी दर्शक प्रदर्शनी देखने के लिए मौजूद थे। चोरों नेसिक्यॉरिटी ग्लास को तोड़ दिया और महंगे गहने चुरा लिए। चोरी के वक्त सिक्यॉरिटी अलार्म ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, इस लूटपाट में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा, 'सब कुछ बहुत जल्दबाजी में हुआ और चोर जेट स्कीज से भागने में सफल रहे।'

स्टॉकहोम से 60 किलोमीटर दूर दिया घटना को अंजाम

घटना स्टॉकहोम से करीब 60 किमी. दूर की है। पुलिस के अनुसार, 'चोरों ने किंग कार्ल IX और क्वीन क्रिस्टियाना के मुकुट चुराए। किंग का मुकुट सोने से बना था और उसमें महंगे क्रिस्टल और मोती से सजावट की गई थी। क्वीन क्रिस्टिना के मुकुट में भी महंगे पत्थर और मोती लगे थे और सोने का क्वीन का मुकुट किंग के मुकुट से कम महंगा था।'

ये भी पढ़ें... 4 करोड़ के सामान से लदे ट्रक को किया हाईजैक, जानिए लूट की फिल्मी कहानी

आभूषणों की बरामदगी के लिए बड़ा ऑपरेशन

पुलिस का कहना है, 'चोरी हुए सामान का ऐतिहासिक महत्व है और हमें शक है कि इसे पैसे के लिए चुराया गया है।' स्टॉकहोम पुलिस का कहना है कि चोरी हुआ सामान राष्ट्रीय संपदा है और यह असंभव है कि इसका कोई खरीदार मिल सके। स्वीडिश पुलिस की नैशनल ऑपरेशंस डिपार्टमेंट की सदस्य मारिया एलियर का कहना है कि हो सकता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे बेचने की कोशिश हो और इसके लिए हमने इंटरपोल से संपर्क किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामान बरामद करने के लिए ऑपरेशन चलाएंगे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story