×

गुरूग्राम स्थित पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 लोगों की मौत

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के गांव कादीपुर स्थित एक पटाखे के गोदाम में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत की सूचना है।

Vidushi Mishra
Published on: 15 April 2019 10:02 AM IST
गुरूग्राम स्थित पटाखा फैक्टरी में धमाका, 3 लोगों की मौत
X

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के गांव कादीपुर स्थित एक पटाखे के गोदाम में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत की सूचना है।

बताया जा रहा है कि गोदाम में एक के बाद एक पटाखे फूटने लगे, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। हादसे में छह लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखे:हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया

वहीं, घायलों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह हादसा सोमवार तड़के तीन बजे के आसपास का है।

पटाखा गोदाम में ही खड़ी एक सीएनजी कार में फटा, जिसके बाद आग ने विस्फोट के साथ पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। आग से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है।

यह भी देखे:आज बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर अदालत में होगी सुनवाई

कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पटाखे के गोदाम में आगे के हादसे की जांच के लिए मौके पर औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के उप निदेशक अशोक नैन भी पहुंचे और यहां पर उन्होने हालात का जायजा लिया।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story