×

लहंगा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, आपको ही देखेंगे मेहमान

shalini
Published on: 5 July 2016 3:24 PM IST
लहंगा खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, आपको ही देखेंगे मेहमान
X

[nextpage title="next" ]

bridal lahenga प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: लग्न का महीना शुरु होने वाला है जिधर देखो, उधर शादी की जोर-शोर से तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। लड़की की शादी की बात आते ही न जाने उसकी कौन-कौन सी डिमांड सामने आने लगती हैं। फिर वह चाहे लहंगे की हो या फिर मेकअप की। लड़कियां हर मामले में काफी चूजी होती हैं। शादी में अपने मेकअप के बाद उनका सारा ध्यान अपने लहंगे पर होता है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए वे तरह-तरह के लहंगे ढूंढती हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किस प्रकार चुने दुल्हन अपने लिए एक परफेक्ट लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bridal lahenga प्रतीकात्मक फोटो

आजकल तो मार्केट में इतने तरीके के लहंगे अवलेबल होते हैं कि अक्सर लड़कियां खुद कंफ्यूज हो जाती हैं कि क्या खरीदें क्या नहीं? शादी की विशेष तैयारियों में दुल्‍हन के लिए खरीदे जाने वाले कपड़े काफी खास होते है। जिसका चुनाव यदि सही ढंग से कर लिया जाए तो फिर क्या कहने। तो आइए आज हम बताते हैं कि शादी की इस खास तैयारी में दुल्हन के लहगें को

खरीदते समय किन बातों का रखें खास ध्यान…

आगे की स्लाइड में देखिए किस प्रकार चुने दुल्हन अपने लिए एक परफेक्ट लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

दुल्हन के लिए लहंगा खरीदते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखें कि जो भी लहंगे का चुनाव करें वो उनके रंग पर खरा उतरें। अपनी हाइट के साथ वेट के अनुसार ही लहगें का चयन करें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा दिखने में खूबसूरत लग रहा हो वो पहनने में में भी उतना अच्छा लगे।

आगे की स्लाइड में देखिए हाइट वाली लड़कियां कैसा खरीदें लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

यदि आपकी हाइट परफेक्ट है पर आपका वेट ज्‍यादा है तो ऐसे समय में आपको घेरदार लहंगा लेना चाहिए। यह आपके शरीर पर अच्छा लगेगा।

आगे की स्लाइड में देखिए हेल्दी लड़कियां कैसा खरीदें लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

आप हेल्दी होने के साथ आपकी हाइट भी अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब जचेगा। इससे आपका बड़ा हुआ मोटापा कम दिखेगा और शरीर का लुक पतला भी नजर आयेगा।

आगे की स्लाइड में देखिए गोरी लड़कियां कैसा खरीदें लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

यदि आपका रंग साफ सुंदर गोरा है तो इसमें आपको हरे रंग के लहंगे अच्छे लगेगें। लाइट सॉफ्ट ग्रीन या सॉफ्ट पेस्टल वाले रंगों में या फिर पिंक, पीच जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए सांवली लड़कियां कैसा खरीदें लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपका रंग सावला है तो आप इन रंगों को चुन सकती हैं जैसे, गोल्डन, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू के अलावा रूबी रेड, ऑरेंज रस्ट आदि। पेस्टल कलर आपके ऊपर बिल्कुल भी नहीं अच्छे लगेंगे। इसलिए इसका चुनाव कतई ना करें।

आगे की स्लाइड में देखिए डस्की लड़कियां कैसा खरीदें लहंगा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

डस्की ब्‍यूटी वालों को भड़कीले जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी जैसे रंग के लहगें काफी अच्‍छे लगते हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए लहंगे से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

black-lahanga - Copy

इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी लहंगा आप खरीदे वो काफी वर्क वाला हो पर उसका दुपट्टा हल्का होना चाहिये। यदि दोनों का वर्क भारी होंगा तो आपकी पहनने वाली ज्‍वैलरी का लुक उभर कर नही आयेगा। इसलिए लहंगे का चयन इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ही करें।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story