अपनाएंगी जो ये उपाय छोरी, खूबसूरत दिखेगी उनकी बैक गोरी-गोरी

shalini
Published on: 9 Jun 2016 11:01 AM GMT
अपनाएंगी जो ये उपाय छोरी, खूबसूरत दिखेगी उनकी बैक गोरी-गोरी
X

[nextpage title="next" ]

sexy-back-01

लखनऊ: गर्मियां शुरु होते ही लड़कियां स्लीवलेस और बैकलेस ड्रेस पहनना शरू कर देती हैं। लेकिन जब भी बैकलेस की बात आती है, तो कुछ लड़कियां परेशान हो जाती हैं। उनकी बैक की डार्कनेस और डलनेस उन्हें सैड कर देती है।

अगर आपको बैकलेस पहनने का शौक है, लेकिन आपकी बैक की डलनेस आपको दूसरों के सामने ऑकवर्ड फील कराती है, तो हम आपको बताते हैं। कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आप न केवल बैकलेस ड्रेस पहन सकती हैं बल्कि खूबसूरत बैक से दूसरों को दीवाना भी बना सकती हैं।

सबसे आसान घरेलू उपचार

पीठ से डेड स्‍किन को साफ करने के लिए नींबू से रगडे़ और फिर उस पर स्‍क्रब लगाएं। इस तरह पीठ को रगड़ने से टैनिंग हट जाएगी और स्किन मुलायम बनेगी। अगर आपकी पीठ डार्क दिखती है, तो उसमे कुछ रंगत आएगी।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे बनाएं बैक को खूबसूरत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

backless3

केमिकल पील

यह पिग्मन्टेशन, दाग धब्बे हटाने में मदद करता है। टीसीए स्किन में अंदर तक जा के स्किन को साफ़ करता है, इसमें ऊपर की ख़राब स्किन को निकल कर अंदर की साफ़ स्किन को ऊपर लाया जाता है। इसे करने में 2 सप्ताह लगते हैं अच्छे परिणाम पाने के लिए 6-8 बार करना पड़ता है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे बनाएं बैक को खूबसूरत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

backless-2

स्‍किन ब्राइटनिंग

यह एक तरह का स्किन ब्राइटेनिंग ट्रीटमेंट है इस ट्रीटमेंट के साथ स्किन में गोरापन लाने के लिए स्पेशल टैबलेट्स, इंजेक्‍शन और मेसोथैरेपी भी लिया जाता है। इसमें एक असरदार एंटीऑक्‍सीडेंट मिला होता है, जो कि स्किन का रंग साफ करता है और आपकी पीठ गोरी नज़र आती है। यह एंटीऑक्‍सीडेंट ग्लूटाथिऑन नाम से जाना जाता है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे बनाएं बैक को खूबसूरत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

backless6

पार्टी पील्स

यह सबसे फेमस ट्रीटमेंट है, जिसे पार्टी या सुपर पील्स कहा जाता है। इसमें किसी भी तरह की पीलिंग नहीं होती है बल्कि इसमें शरीर में चमक लाने के लिए उपचार किया जाता है, जो ब्राइडल पील की तरह ही होता है। इससे आपकी बैक खूबसूरत और गोरी हो जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे बनाएं बैक को खूबसूरत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

backless5

स्किन पॉलिशिंग- अगर आपको चिकनी और चमकदार स्किन चाहिए, तो आप इस ट्रीटमेंट को करा सकती हैं। इसमें लैक्टिक या ग्ल्य्कोलिक पील इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी खराब स्किन को हटा कर त्वचा साफ़ और चमकदार बना देगा।

आगे की स्लाइड्स में जानिए इन सब में लगने वाला खर्च

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

backless4

इन सब में लगने वाला खर्च

इस उपचार की लागत आमतौर पर बहुत महंगे होते हैं जैसे जितना अच्छा डॉक्टर होगा उतनी महंगी उसकी फीस भी होगी। स्‍किन पॉलिशिंग का खर्च लगभाग 1,000 से 3,000 रुपए के बीच आता है और अगर गहरी पीलिंग करनी हो तो यह करीब 2,500 से 30,000 रुपए तक खर्च आएगा।

[/nextpage]

shalini

shalini

Next Story