×

पीले-हरे रंग से करो प्यार, तभी होगा खटमल पर वार

Newstrack
Published on: 5 May 2016 4:31 AM GMT
पीले-हरे रंग से करो प्यार, तभी होगा खटमल पर वार
X

लखनऊ: रात को सोते समय खटमल काटें तो कोई भी इंसान बेचैनी महसूस करेगा। खटमल आपके शरीर के किसी भी भाग को आसानी से काट सकते हैं जिसकी वजह से आपको खुजली, चकत्ते और फफोले हो सकते हैं। खटमल बिस्तर पर पाए जाने वाले आम कीट होते हैं, जो अकसर घरों में होते हैं। इनकी मौजूदगी तभी पता चलती है, जब ये शरीर पर तेजी से काट लेते हैं। ये आसानी से दिखाई नहीं पड़ते, क्योंकि वे देखने में एक पौधे के बीज के समान होते हैं।इन पर किसी भी प्रकार के स्प्रे का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए अगर आपके बेड पर भी खटमल हैं जो रात-भर सोना मुश्किल कर देते हैं। ज्यादातार घरों में खटमल से होने वाली परेशानी की चर्चा होते सुनते होंगे। खटमल कितनी बड़ी मुसीबत हैं, इसका अंदाजा वहीं लगा सकता है जो इसका सामना किया होगा। मच्छरदानी लगाकर मच्छरों से तो बचा जा सकता है, लेकिन बिस्तर में रहने वाले इन छोटे कीड़े से नहीं और तो और खटमल मार जहर से भी उनका पूरा सफाया संभव नहीं है।FSJKD

पीला-हरा रंग की जगह लाल रंग पसंद

वैज्ञानिकों ने इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए के लिए कई तरीको को ढूंढने की कोशिश की हैं। इस संबंध में फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण खोज की है। गलत समझे, उन्होंने खटमलों का सफाया करने वाले तरीकों की वैज्ञानिकों ने खोज नहीं किया है बल्कि इसके विपरीत उन्होंने ये पता लगाया है कि इन कीड़े को कौन से रंग से एलर्जी है।

शोध में पता चला कि जब खटमल को पीटर पकवान में रख दिया तो इसके बाद खटमल हरे और पीले रंग के टेंट से बचते हुए लाल-काले रंग के खेमे में जा घुसे।DDDD

शोधकर्ता कोरिया मैक नील के अनुसार शुरुआत में खटमल प्रकाश से बचने की कोशिश में निकटतम खेमे में जा घुसें, मगर वे हरे या पीले रंग के बजाय काले और लाल तम्बू में गए। वैज्ञानिको के अनुसार खटमल खुद लाल रंग के होते हैं इसलिए उन्हें लाल रंग पसंद है औ पीले-हरे रंग को नापसंद करते है। तो चलिए अब खटमल से बचना है तो सस्ता और सरल उपाय अपनाएं, कमरे में हरे या पीले रंग लगवाएं।इससे खटमलो का सफाया अासानी से हो जाएगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story