×

आप भी हैं हेयर कलर के शौकीन तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

suman
Published on: 15 March 2017 2:03 PM IST
आप भी हैं हेयर कलर के शौकीन तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
X

लखनऊ: जो लोग बालों को कलर करते हैं, खास तौर पर उनके लिए है। आजकल के फैशन में है बालो को कलर करवाने का चलन है। लेकिन सबसे जरूरी बात है कि कलर करवाने के बाद कुछ सावधानी भी रखनी पड़ती है। जिन्हें कम ही लोग ध्यान में रखते है। बालों को कलर करवाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ताकि बालों के कलर को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो। इसलिए बेहतर है कि कलर करवाते समय उन बातों का ध्यान रखा जाए। जानते हैं कुछ ऐसी बाते जिन्हें आपको ध्यान में रखना बेहद जरुरी है। खासकर कलर करवाने के बाद।

आगे...

बालो में कलर करने के 48 घंटे बाद तक बालों को शैम्पू से न धोएं। ऐसा इसलिए ताकि बालों में कलर अच्छी तरह चला जाए। जहां तक संभव हो, बालों के लिए कलर वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करें जो खासतौर पर कलर बालों के लिए बनाया गया है।

बाहर निकलते समय बालों को ढक कर रखें। क्योंकि बालों के लिए धूप की किरणें काफी नुकसान करती हैं।

आगे...

यदि आपको किसी तरह की एलर्जी, डैंड्रफ या अन्य तकलीफ है, तो कलर करने से बचें।

बालों को धोने के लिए हल्‍के गरम या ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें, क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा गरम पानी बालों का रंग उड़ा सकता है। कलर करवाने के हर 2 हफ्ते बाद बालों को प्रोफेशनल हेयर स्पा ट्रीटमेंट दें। इससे बालों में नमी बरकरार रहेगी और कलर भी वैसे का वैसा ही बना रहेगा।



suman

suman

Next Story