×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

What an Idea: कम हाइट वाली लड़कियां कुछ यूं करें ड्रेसअप, दिखेंगी इम्प्रेसिव और लंबी

By
Published on: 17 March 2017 4:40 PM IST
What an Idea: कम हाइट वाली लड़कियां कुछ यूं करें ड्रेसअप, दिखेंगी इम्प्रेसिव और लंबी
X

लखनऊ: लंबी हाइट तो आजकल इम्प्रेसिव पर्सनालिटी का अहम पहलू है। आप चाहे कितनी ही खूबसूरत क्यों न हों, अगर हाइट अच्छी न हो तो इम्प्रेसन बिगड़ ही जाता है। जॉब हो या फिर कहीं फैमिली फंक्शन, कम हाइट की वजह से उन्हें काफी आकवर्ड सा फील करना पड़ता है। कुछ लोगों के तो दोस्त भी बातों-बातों में कम हाइट की वजह से मजाक उड़ाते हैं। तो अगर आपकी हाइट कम है और फिर भी आप लंबी दिखना चाहती है, तो इसके लिए आपको अपने ड्रेसिंग सेंस में कुछ बदलाव लाने होंगे।

इन कपड़ों से आपकी हाइट तो नहीं बढ़ेगी, लेकिन हां जब आप बाहर निकलेंगी, तो कम भी नहीं लगेंगी।

आगे की स्लाइड में जानिए कम हाइट की लड़कियां किस तरह की पहनें ड्रेसेस

- अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको ज्यादातर शार्ट ड्रेसेस पहननी चाहिए क्योंकि जितनी ज्यादा आपकी टांगें दिखेंगी, उतनी ही लंबी आपकी हाइट लगेगी। हो सके तो ज्यादा से ज्यादा घुटनों के ऊपर वाली ही ड्रेसेस पहनें।

- कम हाइट की लड़कियों को हाई वेस्ट की जींस पहननी चाहिए। इस तरह की जींस पहनने से पैर लंबे नजर आते हैं और आपकी हाइट लंबी लगती है।

- अगर आपकी हाइट कम है, तो गोल गले के टॉप और टी-शर्ट्स बिलकुल न पहनें। हमेशा वी नेक वाले ही टॉप और टी-शर्ट्स ही पहनें। कम हाइट की लड़कियों पर डार्क कलर्स खूब फबते हैं।

- कम हाइट की लड़कियों को एक ही रंग के कपड़े पहनने चाहिए। अलग-अलग कलर के कपड़ों से हाइट कम लगती है। अगर सेम कलर रहेंगे, तो हाइट लंबी नजर आती है।

- अगर आपकी हाइट कम है, तो पार्टी वगैरह में गाउन पहनें। साथ ही ध्यान रहे कि गाउन फिटिंग का हो गाउन पहनने से हाइट लंबी दिखती है।



\

Next Story