×

WOW: बिना एसी और कूलर के ही आपका आशियाना होगा ठंडा, कभी आजमाकर देखें ये टिप्स

By
Published on: 3 May 2017 10:18 AM GMT
WOW: बिना एसी और कूलर के ही आपका आशियाना होगा ठंडा, कभी आजमाकर देखें ये टिप्स
X

लखनऊ: गर्मियों का सीजन आ चुका है। लू भरी हवाएं और सूरज का पारा इस कदर चढ़ा हुआ है कि घर भी भट्ठे की तरह गर्म हो जाता है। जिनके पास पैसा है, वो तो एसी और कूलर खरीद लेते हैं, लेकिन जिनके पास पैसे कम हैं या मिडिल क्लास वाले हैं, उन्हें गर्मी की मार बुरे तरीके से झेलनी पड़ती है। पर इस बार ऐसा नहीं होगा। अगर गर्मी की वजह से आपका घर भी भट्ठे की तरह तपता है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं, जिनसे आपका आशियाना आपको कूल-कूल एहसास देगा।

इन टिप्स से ना केवल आपका आशियाना ठंडा होगा, बल्कि बिजली का बिल भी बचेगा ये टिप्स नेचुरल हैं। इसलिए इनसे आपके पैसे भी बचेंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के आसान और घरेलू उपाय

छत को ना होने दें गर्म: घर को ठंडा रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर की छत ठंडी रहे। गर्मियों में सूरज ज्यादातर सिर की सीध में होता है, जिसकी वजह से इसकी किरणें लगातार छत को गर्म बनाती हैं। छत को ठंडा रखने के लिए उसपर छोटे-छोटे पौधे लगाएं। अगर ज्यादा गमले नहीं हैं, तो उसके टूटे टुकड़ों से भी छत को ढक सकते हैं। इससे पूरे घर का तापमान कम रहेगा और आपका आशियाना आपको कूल एहसास देगा।

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के और भी आसान और घरेलू उपाय

घर के आस-पास भी लगाएं पौधे: वैसे तो शहर में रहने वाले लोगों के घरों के आस-पास खाली जगह बहुत कम होती है, लेकिन अगर आपके घर के आस-पास जरा सी भी जगह खाली है, तो उसमें पौधे लगाएं क्योंकि घर के चारों ओर जितनी ज्यादा हरियाली रहेगी, उतना ज्यादा आपका घर ठंडा रहेगा। हो सके तो घर के गेट से छत की तरफ बेल वाले पौधे लगाएं।

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के और भी आसान और घरेलू उपाय

चिक से मिलेगी चकाचक ठंडक: गर्मी में लोग ठंडी हवा के लिए अक्सर घर की खिड़कियां खोल देते हैं लेकिन बाहर से आने वाली लू अपने साथ और गर्मी लेकर आती है इसलिए घर की बालकनी और गलियारों में बांस के चिक लगवाएं ये चिक ऐसे हो जिन्हें आप पानी से तर कर सकें इससे कूलर चलाने का खर्चा भी आप बचा सकते हैं

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के और भी आसान और घरेलू उपाय

जमीन पर बिछाएं चटाई या बिस्तर: गर्मी में कमरे में गर्म हवा ऊपर की तरफ रहती है। इसलिए कोशिश करें कि घर में रहते हुए ज्यादातर टाइम अपना फर्श पर बिताएं। ज्यादा परेशानी हो तो चटाई बिछा लें। इससे कम गर्मी लगेगी। आप खुद ट्राई करके देखिए कि कभी अगर आप गर्मियों में फर्श पर लेटते हैं, तो आपको कितना ठंडा फील होता है। इस पर आराम फरमाते हुए अगर आप पंखा या एसी ना भी चलाएं, तो आपका काम चल जाएगा।

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के और भी आसान और घरेलू उपाय

ओढ़ें सूती चादरें: कहते हैं कि सूती कपडे गर्मी से राहत दिलाते हैं क्योंकि इनमें आसानी से हवा पास हो जाती है। इसलिए गर्मी के मौसम में हमेशा सूती चादरें ही बिछाएं और वही ओढ़कर सोएं गर्मी से राहत मिलेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए गर्मी में घर को ठंडा रखने के और भी आसान और घरेलू उपाय

पर्दे का फर्क: लोग घरों में डार्क कलर के परदे इसलिए लगवाते हैं ताकि बाहर से कुछ भी दिखाई ना दे। पर इससे घर के अंदर की गर्मी अंदर ही रह जाती है। पर्दे मौसम अनुसार होने चाहिए। इस मौसम में हल्का रंग के परदे काफी ठंडक पहुंचाते हैं।

Next Story