×

तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं? ये STEPS आजमाएं सीट मिलेगी कन्फर्म

Newstrack
Published on: 23 May 2016 12:15 PM GMT
तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं? ये STEPS आजमाएं सीट मिलेगी कन्फर्म
X

[nextpage title="next" ]

irctc

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। साथ ही शुरू हो चुकी है ट्रेनों में टिकटों की मारामारी। ऐसे में यदि आपको कहीं जाना पड़े तो तत्काल टिकट की जरूरत पड़ेगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप भी आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

आगे की स्लाइडड्स में पढ़िए, जरूरी स्टेप्स ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

personal-network

पर्सनल नेटवर्क का इस्तेमाल करें

-ऑफिस या साइबर कैफे की बजाय अपने पर्सनल नेटवर्क से टिकट बुक करें।

-हो सकता है कि जब आप टिकट बुक कर रहे हों तभी ऑफिस में या कैफे में दूसरे लोग भी ऐसा कर रहे हों, जिनका आईपी आपके सिस्टम वाला ही हो।

-आईआरसीटीसी एक आईपी से दो ही टिकट देता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal-ticket-booking

इंटरनेट कनेक्शन

-तत्काल कोटा मिनटों में फुल हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि आपका प्रोसेस भी काफी फास्ट हो।

-तत्काल टिकट बुक करने के लिए कोशिश करें कि 3जी या 4जी नेटवर्क यूज करें।

-ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी अच्छा ऑप्शन है।

-2जी कनेक्शन में तत्काल मिल जाए तो खुद को लकी समझिए।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

irctc site

आईआरसीटीसी की साइट पर जल्दी आएं

-यह देख लें कि आपके सिस्टम का टाइम आईआरसीटीसी से मैच कर रहा हो।

-इसके लिए Indianrail.gov.in पर किसी ट्रेन को सर्च कर लें। नीचे समय देखें।

-आईआरसीटीसी एकाउंट में 9:55 पर लॉग इन कर लें।

-सेशन को आउट ना होने दें। इसके लिए MY profile पर क्लिक करते रहें।

-इसके बाद plan my travel पर क्लिक करें।

-जर्नी डिटेल्स भर लें।

-10 बजते ही submit पर क्लिक करें।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

fast browser

इंटरनेट ब्राउजर कौन सा यूज करें?

-तत्काल टिकट बुकिंग के लिए क्रोम या मोजिला ब्राउजर यूज करें। ये काफी फास्ट हैं।

-इंटरनेट एक्सप्लोरर और ओपेरा यूज ना ही करें तो बेहतर होगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal ticket booking

एड ब्लॉकर भी कारगर

-आईआरसीटीसी साइट लोड होने में काफी समय लग जाता है।

-इसकी एक बड़ी वजह साइट पर दिखने वाले हैवी एड होते हैं।

-एड ब्लॉकर से इन्हें रोका जा सकता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

disable-image

डिसेबल इमेजिज

-इमेज भी काफी बेंडविथ ले लेते हैं।

-सभी ब्राउसजर यूजर को यह फैसिल्टी देते हैं इमेज ब्लॉक करने की।

-ऐसा ब्राउजर की सेटिंग में जाकर किया जा सकता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

multiple-accounts

मल्टीपल एकाउंट

-यदि आपके पास सिंगल आईआरसीटीसी एकाउंट है तो अपने किसी दोस्त और रिश्तेदार का एकाउंट भी यूज कर अलग-अलग सिस्टम या ब्राउजर से एक साथ कोशिश करें।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal

आईआरसीटीसी मास्टर लिस्ट बनाएं

-प्रोफाइल टैब पर जाकर पैसेंजर्स डिटेल्स पहले ही सेव कर लें।

-आप आईडी नंबर भी डाल सकते हैं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal

ऑटो फिल डिटेल

-एक क्लिक पर पूरा फॉर्म फिल करने के लिए आप Magic Autofill या Tatkal Ticket Now क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-आप दस बजे से पहले ही डिटेल फिल कर सकते हैं।

-पेमेंट के समय केवल आपको “replan” बटन प्रेस करना है।

-आईआरसीटीसी आपकी डिटेल्स अगली बार के लिए सेव करके रख लेगा।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal ticket

पास में रखें आईडी कार्ड

-टिकट बुकिंग के समय आपको आईडी प्रूफ डिटेल की जानकारी देनी होती है।

-इसके लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या आधार कार्ड पहले से ही सामने रख लें।

-आप किसी और से भी कह सकते हैं कि जल्दी-जल्दी नंबर कहे और आप टाइप करते जाएं।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

refresh

रिफ्रेश बटन कब यूज करें

-यह एक भ्रम है कि टिकट बुक करते समय आप रिफ्रेश बटन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

-यदि “Service unavailable” or “Connection timed out” प्रॉब्लम आए तो आप रिफ्रेश का यूज कर सकते हैं।

-हां, लेकिन पेमेंट पेज खुल जाने के बाद रिफ्रेश या बैक बटन दबाने की गलती ना करें।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

captcha-decodeing

कैप्चा डिकोडिंग

-पेमेंट पेज पर कैप्चा को डिकोड करने में समय ना लगाएं।

-यदि यह समझ में नाम आ रहा हो तो “Refresh Captcha” करें।

-गेस करके गलत ना डालें। इससे समय खराब होता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tatkal ticket

फास्ट पेमेंट गेटवे

-तत्काल बुकिंग के समय पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग सबसे बेस्ट है।

-डेबिट, क्रेडिट या कैश कार्ड ऑप्शन चूज करने पर आपको काफी समय डिटेल्स भरने में लग जाता है।

-एचडीएफसी और यूनियन बैंक तो बिना ओटीपी वेरीफीकेशन के पेमेंट की सुविधा देते हैं।

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story