×

33 शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, डॉ अमरकांत बने बीएसए लखनऊ

Anoop Ojha
Published on: 30 May 2018 10:08 PM IST
33 शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, डॉ अमरकांत बने बीएसए लखनऊ
X

लखनऊ: योगी सरकार ने बुधवार को 33 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें लखनऊ में लंबे समय से बीएसए रहे प्रवीण मणि त्रिपाठी को कानपुर नगर का बीएसए बनाने के साथ ही साथ बहराइच जनपद के बीएसए रहे डॉ अमरकांत सिंह को बीएसए लखनऊ बनाया गया है। इसके साथ ही अन्‍य 31 शिक्षा अधिकारियों के तबादले की लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊ में लंबे समय से बीएसए रहे प्रवीण मणि त्रिपाठी वर्तमान में एडी बेसिक षष्‍ठम मंडल का भी काम देख रहे थे। अब इन्‍हे कानपुर नगर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही साथ डॉ अमरकांत सिंह को बीएसए बहराइच से बीएसए लखनऊ, जय सिंह को बीएसए कानपुर नगर से निदेशालय बेसिक शिक्षा, जय प्रताप सिंह को बीएसए इटावा से बीएसए वाराणसी, राजेश श्रीवास्‍तव को बीएसए हमीरपुर से बीएसए गाजियाबाद, सतीश कुमार को प्रधानाचार्य जीआईसी चांदा, शाहजहांपुर से बीएसए हमीरपुर, अमित कुमार सिंह को बीएसए महोबा से बीएसए भदोही, महेश प्रताप सिंह को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट बहराइच से बीएसए महोबा,

यह भी पढ़ें .....लखनऊ:शिक्षा विभाग में 25 अधिकारियों के तबादले

दीपिका चतुर्वेदी को बीएसए श्रावस्‍ती से बीएसए कन्‍नौज, ओंकार राणा को सहायक उप निदेशक माध्‍यमिक शिक्षा निदेशालय से बीएसए श्रावस्‍ती, अखंड प्रताप सिंह को बीएसए कन्‍नौज से निदेशालय बेसिक शिक्षा लखनऊ, श्‍याम किशोर तिवारी को बीएसए एटा से बीएसए बहराइच, रमाकांत वर्मा को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट अंबेडकरनगर से बीएसए एटा, सत्‍येंद्र कुमार सिंह को बीएसए बस्‍ती से बीएसए संतकबीरनगर, अरूण कुमार(प्रथम) को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट कानपुर से बीएसए बस्‍ती, माया सिंह को बीएसए संतकबीरनगर से निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ, दिनेश यादव को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट सोनभद्र से बीएसए मुजफ्फरनगर, चंद्रकेश यादव को बीएसए मुजफ्फरनगर से निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ, ऐश्‍वर्या लक्ष्‍मी को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट बरेली से बीएसए रामपुर, राम सिंह को निदेशालय बेसिक शिक्षा से बीएसए सिद्धार्थनगर, मनीराम सिंह को बीएसए सिद्धार्थनगर से निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ, प्रताप नारायन सिंह को बीएसए बाराबंकी से बीएसए रायबरेली,

यह भी पढ़ें .....और जब जूता पहने हुए ही अधिकारियों ने की मां सरस्वती की पूजा..

संजय कुमार शुक्‍ल को बीएसए रायबरेली से निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ, सूर्य प्रकाश सिंह को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट जौनपुर से बीएसए औरैया, शिव प्रसाद यादव को बीएसए औरैया से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट कानपुर , संतोष कुमार सिंह को शिक्षा निदेशालय लखनऊ से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट इलाहाबाद, अजीत कुमार को निदेशालय बेसिक शिक्षा लखनऊ से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट बरेली, राकेश सिंह को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट ललितपुर से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट गाजीपुर, अरविंद कुमार को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट मेरठ से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट मुजफ्फरनगर, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट मेरठ से मंडलीय मनोवैज्ञानिक, मंडलीय मनोवैज्ञानिक केंद्र मेरठ, संतोष कुमार मिश्रा को प्रोफेसर आंग्‍ल भाषा संस्‍थान इलाहाबाद से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट इलाहाबाद, संजीव कुमार सिंह को बीएसए मथुरा से सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ और चंदनाराम इकबाल यादव को वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट गोरखपुर से वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट मुरादाबाद बनाया गया है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story