×

क्या जानते हैं प्रेग्नेंसी को दौरान आपकी ही गलती से होते हैं ट्रांसजेंडर किड्स का जन्म

suman
Published on: 20 Sept 2017 10:05 AM IST
क्या जानते हैं प्रेग्नेंसी को दौरान आपकी ही गलती से होते हैं ट्रांसजेंडर किड्स का जन्म
X

मां बनना किसी भी औरत के लिए सृष्टि में अनमोल वरदान है। ट्रांसजेंडर थर्ड जेंडर होता है जो न तो पुरुष होता है और न ही महिला। ट्रांसजेंडर्स में पुरुष और महिला दोनों के गुण होते हैं। आपके मन में कई बार ये सवाल उठता है कि आखिर किस वजह से ट्रांसजेंडर बच्चों का जन्म होता है।

यह भी पढ़े...त्योहारों के सीजन में फ्यूजन लुक में यूं दिखें आकर्षक, लोग देखेंगे आपको एकटक

इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि प्रेग्नेंसी के 3 महीनों के दौरान बच्चे का लिंग बनता है। बहुत मामलों में शिशु के ट्रांसजेंडर होने की बात सामने नहीं आ पाती। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के द्वारा की गई गलतियों से बच्चे ट्रांसजेंडर पैदा हो सकते हैं।

यह भी पढ़े...प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अपने वजन को नहीं कर पाती है कंट्रोल

प्रेग्नेंसी के शुरूआती महीने में बुखार आना और हेवी मेडेसिन खाना। प्रेग्नेंसी के दौरान हेवी दवा ली हो। इससे शिशु को नुकसान होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिला ने टॉक्सिक फूड खाया हो। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सीडेंट या बीमारी जिससे शिशु के शरीर को नुकसान हो। 10-15 प्रतिशत मामलों में जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण शिशु के लिंग पर असर पड़ता है। इससे जुड़े ज्यादातर मामले पता नहीं चल पाते। महिला ने अपने मन से अबॉर्शन की दवा खा ली हो।



suman

suman

Next Story