×

TREND:फेस्टिव सीजन में ब्लाउज के इन डिजाइनों के साथ साड़ी को दे नया लुक

suman
Published on: 13 Aug 2018 4:00 PM IST
TREND:फेस्टिव सीजन में ब्लाउज के इन डिजाइनों के साथ साड़ी को दे नया लुक
X

जयपुर:साड़ी का फैशन हमेशा ही चलता है। इसमें कभी भी किसी भी तरह का कोई बदलाव नही होता है। बदलता तो सिर्फ इनको पहनने के तरीका में है और बदलते है ब्लाउज के डिजाइन जो फैशन के अनुरूप होते है। साड़ी की नई डिजाईन के साथ आजकल ब्लाउज के नये-नये डिजाइन बाज़ार में चल रहे है जो आपको सबसे अलग दर्शा सकते है। ये खूबसूरती में चार चन्द लगाते है। ब्लाउज के नये नये डिजाईन के बारे बतायेगे,

* ये डिजाईन गर्दन की शोभा बढ़ा देता है और साथ ही यह सबसे अच्छा कलेक्शन है इसमें आप खुद को सबसे अलग दिखा सकती है।

सावन का महीना,मेहंदी लगाए हसीना,इन डिजाइन से हाथों की ब्यूटी हो दोगुना

* ये ब्लाउज की डिजाईन सबसे अलग लुक देती है और साथ ही यह हर किसी पर भी आसानी से जच सकते है।

यह डिजाईन सबसे हटके और आपको कूल लुक देती है और साथ ही यह उन लडकियों पर ज्यादा अच्छे लगते है जिनका फेस लम्बा हो।

* ब्लाउज की डिजाईन आज भी सबसे ज्यादा चलती है। जो हर लडकी पर जचते है, साथ ही यह आपको बेहतरीन लुक भी देता है



suman

suman

Next Story