×

जब एक बेलगाम घोड़े ने बड़े-बड़े अधिकारियों के छुड़ाए पसीने, जमकर मचाया उत्पात

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक एक बेलगाम घोड़े ने जमकर उत्पात मचाता रहा। घोड़ा कई घंटो तक क्षेत्र की सड़कों पर इधर से उधर दौड़ता रहा।

tiwarishalini
Published on: 1 March 2017 5:19 PM IST
जब एक बेलगाम घोड़े ने बड़े-बड़े अधिकारियों के छुड़ाए पसीने, जमकर मचाया उत्पात
X
जब एक बेलगाम घोड़े ने बड़े-बड़े अधिकारियों के छुड़ाए पसीने, जमकर मचाया उत्पात

मेरठ: ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक एक बेलगाम घोड़े ने जमकर उत्पात मचाता रहा। घोड़ा कई घंटो तक क्षेत्र की सड़कों पर इधर से उधर दौड़ता रहा। इस दौरान उसने कई लोगों को घायल कर दिया। मामले की जानकारी के बाद सीओ ब्रहमपुरी सहित एसओ, वन विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घोड़े के पीछे दौड़ते रहे, लेकिन घोड़ा किसी के काबू में नहीं आया। बाद में एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए घोड़े को पकड़ा, तो एसओ ने उसे 500 रुपए का इनाम दिया।

क्या था मामला ?

-दरअसल, बुधवार (01 मार्च) की सुबह तीन-चार घोड़े गणेशपुरी सब्जीमंडी के पास टहल रहे थे।

-एकाएक धमाके की आवाज सुनकर एक घोड़ा बिदक गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

-जब क्षेत्र के लोगों ने शोर मचाते हुए उसे दौड़ाया तो वह माधवपुरम की ओर भाग निकला।

-इसके बाद उसने सड़क पर चल रहे लोगों पर हमला बोलना शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

-मामले की जानकारी मिलने पर सीओ ब्रहमपुरी धर्मेंद्र चौहान, इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी दिनेश सिंह और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

-सबने मिलकर घोड़े को काबू में करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बेलगाम घोड़ा माधवपुरम और सरस्वतीलोक में उत्पात मचाता हुआ दिल्ली रोड जा पहुंचा।

-इस दौरान उसने किसी के कंधे तो किसी के चेहरे और गर्दन पर हमला करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया।

-हालात यह हुए कि घोड़ा जिधर भी जाता उधर, भगदड़ मच जाती।

-आखिरकार घंटो के हंगामे के बाद जेनिस पैलेस के पास एक तांगा चालक युवक ने घोड़े को काबू में करते हुए उसे बांध दिया।

-जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी ने घोड़े को काबू में करने वाले रिजवान निवासी फतेहउल्लापुर को 500 रुपए नगद इनाम देते हुए उसकी पीठ थपथपाई।

-घोड़े के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story