×

देखते ही देखते ऐसे नाले में जा गिरी स्कूली वैन, बाल-बाल बचे बच्चे....

Charu Khare
Published on: 24 July 2018 10:37 AM IST
देखते ही देखते ऐसे नाले में जा गिरी स्कूली वैन, बाल-बाल बचे बच्चे....
X

गोरखपुर : यहां बच्चों को स्कूल ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर पड़ी। अच्छी बात यह है कि सभी बच्चे सलामत हैं। जी हां। ड्राईवर समेत सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के कुरमौल उर्फ़ बरहरा के पास का है जहां स्कूली बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक वैन नाले में जा पलटी उस समय टाटा मैजिक में लगभग एक दर्जन बच्चे बैठे हुए थे।

वह सभी अपने स्कूल महर्षि वर्षीय आलिया जा रहे थे, खेतों में काम कर रहे ग्रामीण बच्चों के शोरगुल की आवाज सुनकर घटनास्थल की तरफ भागे और सभी बच्चों को सकुशल नाले से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें - BSP Youth फर्जी, बसपा की न कोई विंग, ना ही सोशल मीडिया पर अधिकृत एकाउंट

वहीँ घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी लेकिन घंटे बीतने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने मैजिक को भी नाले से बाहर निकाला और बच्चों को दूसरी गाड़ी से स्कूल भेजा।

वही इस संबंध में मैजिक ड्राइवर अलीम का कहना है कि अचानक स्टेरिंग टूटने से स्कूली वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। फिलहाल इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दे दी गई है और सभी बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच गए हैं।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story