×

यहां हर साल गिरती है महादेव पर बिजली, जानिए क्या है इसका कारण

shalini
Published on: 31 May 2016 2:57 PM IST
यहां हर साल गिरती है महादेव पर बिजली, जानिए क्या है इसका कारण
X

[nextpage title="NEXT" ]

bijli-mahadev3

कुल्‍लू: कहते हैं कि भारत में हर मंदिर की कोई ना कोई मान्‍यता है। यहां के हर मंदिर की अपनी कोई विशेष कहानी है। लेकिन हिमाचल के कुल्‍लू में भगवान शिव का एक अनोखा मंदिर है, जो बिजली महादेव के नाम से जाना जाता है। कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक ऊंचे पर्वत के ऊपर बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

shivling

क्‍या है इस मंदिर की मान्‍यता

ऐसी मान्यता है कि यह घाटी एक विशालकाय सांप का रूप है। इस सांप का वध भगवान शिव ने किया था। जिस स्थान पर मंदिर है, वहां शिवलिंग पर हर बारह साल में भयंकर आकाशीय बिजली गिरती है। बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। यहां के पुजारी खंडित शिवलिंग के टुकड़े एकत्रित कर मक्खन के साथ इसे जोड़ देते हैं। कुछ ही महीने बाद शिवलिंग एक ठोस रूप में परिवर्तित हो जाता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

BIJLI

जानिए इस शिवलिंग पर हर बारह साल में क्यों गिरती है बिजली

कुल्लू घाटी के लोग बताते हैं कि बहुत पहले यहां कुलान्त नामक राक्षस रहता था। दैत्य कुल्लू के पास की नागणधार से अजगर का रूप धारण कर मंडी की घोग्घरधार से होता हुआ लाहौल स्पीति से मथाण गांव आ गया। दैत्य रूपी अजगर कुण्डली मार कर ब्यास नदी के प्रवाह को रोक कर इस जगह को पानी में डुबोना चाहता था। इसके पीछे उसका उद्देश्य यह था कि यहां रहने वाले सभी जीव-जंतु पानी में डूब कर मर जाएंगे। भगवान शिव कुलान्त के इस विचार से से चिंतित हो गए।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

bijli-mahadev

त्रिशूल से मारा गया अजगर

भगवान शिव अजगर के कान में धीरे से बोले। बड़े जतन के बाद भगवान शिव ने उस राक्षस रूपी अजगर को अपने विश्वास में लिया। शिव ने उसके कान में कहा कि तुम्हारी पूंछ में आग लग गई है। इतना सुनते ही जैसे ही कुलान्त पीछे मुड़ा तभी शिव ने कुलान्त के सिर पर त्रिशूल वार कर दिया। त्रिशूल के प्रहार से कुलान्त मारा गया। कुलान्त के मरते ही उसका शरीर एक विशाल पर्वत में बदल गया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

bijli-mahadev2

अजगर का शरीर कहा जाता है वह पर्वत

उस राक्षस कुलान्‍त का शरीर धरती के जितने हिस्से में फैला हुआ था, वह पूरा की पूरा क्षेत्र पर्वत में बदल गया। कुल्लू घाटी का बिजली महादेव से रोहतांग दर्रा और उधर मंडी के घोग्घरधार तक की घाटी कुलान्त के शरीर से निर्मित मानी जाती है। कुलान्त से ही कुलूत और इसके बाद कुल्लू नाम के पीछे यही किवदंती कही जाती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

bijli-mahadev4

इंद्र से कहा था बिजली गिराने के लिए

कहते हैं कि कुलान्त राक्षस को मारने के बाद शिव ने इंद्र से कहा कि वे बारह साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराया करें। हर बारहवें साल में यहां आकाशीय बिजली गिरती है। इस बिजली से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। शिवलिंग के टुकड़े इकट्ठा करके शिवजी का पुजारी मक्खन से जोड़कर स्थापित कर लेता है। कुछ समय बाद पिंडी अपने पुराने स्वरूप में आ जाती है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मंदिर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

BIJLI-MAHADEV

क्‍यों गिरवाते हैं शिव अपने शरीर पर बिजली

आकाशीय बिजली बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव नहीं चाहते चाहते थे कि जब बिजली गिरे तो जन धन को इससे नुकसान पहुंचे। भोलेनाथ लोगों को बचाने के लिए इस बिजली को अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को यहां बिजली महादेव कहा जाता है। भादों के महीने में यहां मेला-सा लगा रहता है। कुल्लू शहर से बिजली महादेव की पहाड़ी लगभग सात किलोमीटर है। शिवरात्रि पर भी यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

[/nextpage]

shalini

shalini

Next Story