×

तोते की मौत पर बुरी तरह से टूटा ये परिवार, ऐसे किया अंतिम संस्कार

Charu Khare
Published on: 12 March 2018 3:38 PM IST
तोते की मौत पर बुरी तरह से टूटा ये परिवार, ऐसे किया अंतिम संस्कार
X

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक परिवार का तोते के प्रति इतना प्यार देखने को मिला कि ‘इंसानियत को एक नया आयाम मिल गया’।

यहाँ अमरोहा के हसनपुर में रहने वाले पंकज कुमार मित्तल पेशे से एक टीचर हैं। उन्होंने 5 मार्च को अपने तोते की मौत के बाद रविवार को भोज और हवन का आयोजन किया।

मित्तल ने बताया कि, 'मैं उसे पांच साल पहले तब अपने घर में लाया था जब उसके पैर में चोट की वजह से वह उड़ तक नहीं सकता था। वह बताते हैं कि उसका मैंने अपने बेटे से भी ज्यादा अच्छी तरीके से ख्याल रखा।' अब उसके जाने से पूरा परिवार टूट सा गया है।

मित्तल परिवार ने मृत तोते का तर्पण गंगा घाट में किया और वहां रीति-रिवाज के अनुसार, तोते के गुजर जाने के बाद उन्होनें पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story