×

उत्तराखंड : मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश

Charu Khare
Published on: 15 July 2018 6:22 AM GMT
उत्तराखंड : मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे होगी भारी बारिश
X

देहरादून : उत्तराखंड में बिगड़े मौसम का मिजाज बदलने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहे उत्तराखंड को मौसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक़, राज्य के सात जिलों में अगले 24 घंटे भारी आंधी-बारिश की संभावना है। बता दें, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी।

तीन घंटे बाद खुला हाईवे

मौसम खराब रहने के कारण कैलास मानसरोवर यात्रियों को पिथौरागढ़ से गुंजी पड़ाव नहीं भेजा जा सका। यमुनोत्री व गंगोत्री राजमार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहे। बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में पचास से अधिक संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं। वहीं, उत्‍तरकाशी में आज सुबह पांच बचे बारिश के कारण हुए भूस्‍खलन से यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास बंद हो गया। करीब तीन घंटे बाद हाईवे खोला जा सका।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story