×

महिलाएं बन सकती हैं ‘हेल्थ वर्कर’, निकली इन पदों पर वैकेंसी

Charu Khare
Published on: 22 July 2018 2:05 PM IST
महिलाएं बन सकती हैं ‘हेल्थ वर्कर’, निकली इन पदों पर वैकेंसी
X

लखनऊ: हेल्थ व न्यूट्रीशन की फील्ड में रूचि रखने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है दरअसल, राजस्थान चिकित्सा और स्वस्थ अधीनस्थ सेवा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर डिपॉर्टमेंट ऑफ मेडिकल, हेल्थ एंड कमीशन वेलफेयर ने राजस्थान में 'फीमेल हेल्थ वर्कर' के ‘5602’ पदों पर वेकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

Image result for हेल्थ वर्कर

पद का नाम: फीमेल हेल्थ वर्कर

नौकरी का स्थान: राजिस्थान

कुल पद: 5602 पद

उम्र सीमा: 18 से 35 साल

अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2018

सैलरी: 18500 रुपये प्रति महिना

योग्यता: किसी भी संस्थान से 10वीं पास और साथ ही ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) से डिप्लोमा किया हो।

कैसे करे आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार online/offline मोड या राजस्थान से ई-मिंत्रा, जनसेवा केंद्र के जरिए आवेदन किया जा सकता हैं। और आवेदन करते समय ये भी ध्यान रखे कीशैक्षिक योग्यता के आधार पर सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं, साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां) जैसे:- ई-मेल आइडी, फोन नंबर और डाक खाने का पूरा पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए।

Image result for हेल्थ वर्कर

जिससें की आपको आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी आसानी से ई-मेल आइडी और फोन नंबर सूचित किया जा सकें। और दी गयी जानकारी के मुताबिक आप जल्द ही दिनांक 26 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story