TRENDING TAGS :
VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया 'शिवपाल है शिवपाल है', वीडियो मे नज़र आए CM
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे प्रचार का तरीक़ा हाईटेक होता जा रहा है। मुख्यमंत्री के 'अखिलेश यादव बोल रहा हूँ' वीडियो के बाद अब
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है वैसे वैसे प्रचार का तरीक़ा हाईटेक होता जा रहा है। मुख्यमंत्री के 'अखिलेश यादव बोल रहा हूँ' वीडियो के बाद अब "शिवपाल हैं शिवपाल हैं" सांग वायरल हुवा है। 3 मिनट 18 सेकण्ड के इस वीडियो में एक जगह पर मुख्यम्नत्री अखिलेश यादव का चेहरा नज़र आया है।
-वीडियो में प्रदेश के विकास की एक झलक दिखाने की कोशिश की गई है ख़ास तौर से किसान, महिला, बच्चे, गरीब, बीमारों, नौजवानो, और अल्पसंख्यकों के रहनुमा के तौर पर पेश किया गया है।
-वीडियों के शुरुवात में ही शिवपाल सिंह यादव के साथ उनके बेटे आदित्य की तस्वीर साये की तरह नज़र आ रही है।
-युवा चेहरे के तौर पर भी आदित्य को पेश किया गया है। 3 मिनट 18 सेकेण्ड के इस सांग में मुख्यम्नत्री अखिलेश यादव को सिर्फ 2 सेकण्ड की जगह मिली है।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...