TRENDING TAGS :
ताज लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुई विद्या बालन, किया ताज का दीदार
आगरा : आगरा में चल रहे ताज लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार को शिरकत करने पहुंची अभिनेत्री विद्या बालन। अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ ताज नगरी पहुंची विद्या ने ताज का दीदार किया। विद्या ताज परिसर में तक़रीबन आधे घंटे रहीं।
-ताज लिटरेचर फेस्टिवल में फ़िल्म अभिनेत्री विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंची।
-विद्या ने ताज के दीदार की इच्छा जताई।
-पति के साथ ताज परिसर में आधा घंटा बिताया।
-पर्यटकों ने विद्या बालन को घेर लिया।
-विद्या ने भी चाहने वालों को निराश नहीं किया।
Next Story