TRENDING TAGS :
अब बातें नॉन-स्टॉप: वोडाफोन प्रीपेड ने पेश किया मात्र 19 रुपए में अनलिमिटेड प्लान
वोडाफोन इंडिया प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 19 रुपये में एक दिन के लिए वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 100 एमबी डेटा की पेशकश की है।
नई दिल्ली: वोडाफोन इंडिया प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 19 रुपये में एक दिन के लिए वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 100 एमबी डेटा की पेशकश की है।
इसी तरह एक सप्ताह का पैक 49 रुपये में उपलब्ध होगा। यह सुविधा केवल 4 जी हैंडसैट के लिए होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन सुपरडे के साथ उपभोक्ता 19 रुपए में एक दिन के लिए वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं, साथ ही उन्हें 100 एमबी डेटा मिलेगा।
कंपनी ने कहा कि इसी तरह वोडाफोन सुपरवीक के साथ उपभोक्ता 49 रुपए में एक सप्ताह के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसडीटी कॉल्स के साथ 250 एमबी डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा 89 रुपये में वोडाफोन सुपर वीक ऑफर के साथ दूसरे नेटवर्को पर 100 मिनट के अतिरिक्त टॉक-टाइम का भी लाभ उठा सकते हैं।
वोडाफोन इंडिया में डायरेक्टर-कॉमर्शियल संदीप कटारिया ने कहा, " 'सुपर' अम्ब्रेला के तहत सुपरडे और सुपरवीक किफायती और पॉकेट फ्रेंडली प्लान निश्चित रूप से हमारे उपभोक्ताओं को खूब पसंद आएंगे।
इनके द्वारा उपभोक्ता हमारे सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क पर वोडाफोन सुपरनेट 4जी की अनूठी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ये इंटेग्रेटेड प्लान अनलिमिटेड रीपीट परचेज के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं, ताकि उपभोक्ताओं की कनेक्टिविटी में कोई रुकावट न आए।"
-- आईएएनएस