×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Photos:अजब-गज़ब रामलीला,यहां भजन की जगह बजता है 'डोला रे डोला '

हर तरफ रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। मगर क्या आप जानते हैं ,कुछ ऐसे भी गांव हैं ,जहां रामलीला के बहाने लोग रासलीला के मज़े लेते हैं।जी हाँ ,बागपत के बड़ौत की रामलीला का नज़ारा किसी डर्टी नाईट शो से कम नही। यहां भजनों के बजाए फ़िल्मी गाने चलते हैं,और राम-लक्ष्मण का मंचन नहीं होता बल्कि डांस गर्ल्स की हॉट परफॉरमेंस होती हैं।

priyankajoshi
Published on: 8 Oct 2016 3:54 PM IST
Photos:अजब-गज़ब रामलीला,यहां भजन की जगह बजता है डोला रे डोला
X

dance

बागपत:पूरे देश में आजकल नवरात्रि की धूम है।हर तरफ रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। मगर क्या आप जानते हैं ,कुछ ऐसे भी गांव हैं ,जहां रामलीला के बहाने लोग रासलीला के मज़े लेते हैं।जी हाँ ,बागपत के बड़ौत की रामलीला का नज़ारा किसी डर्टी नाईट शो से कम नही। यहां भजनों के बजाए फ़िल्मी गाने चलते हैं,और राम-लक्ष्मण का मंचन नहीं होता बल्कि डांस गर्ल्स की हॉट परफॉरमेंस होती हैं।

क्या है पूरा मामला

-बड़ौत के श्री आदर्श मंडल रामलीला कमेटी में होता है अश्लील डांस

-भजन के बजाए बजता है 'डोला रे डोला '

-यहां मंच पर रामलीला की मंडली के बजाय फूहड़ता परोसने वाली मंडली नजर आती है

-कभी 'निम्बुड़ा-निम्बुड़ा' तो कभी 'देर न हो जाए' की धुन पर कमर लचकाती है डांसर्स

आगे की स्लाइड्स में देखिये रामलीला हुए डांसलीला की कुछ फोटोज

save

prerm

awkjf

ms

awkjf



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story